Wednesday 12 September 2018

संचार क्रांति: योजना का हो रहा क्रियान्वयन : विधायक बैरवा

चाकसू में 1304 चयनित परिवारों को स्मार्टफोन वितरण 
चाकसू. आयोजित शिविर में मोबाइल वितरण करते विधायक लक्ष्मीनारायण बैरवा, नपा.चेयरमैन अनिता गुर्जर अन्य।
.........
■ अतुल्य राजस्थान
चाकसू| राज्य सरकार की महत्वकांक्षी योजना संचार क्रांति के तहत बुधवार को भामाशाह डिजिटल परिवार लाभार्थी हितग्राहियों में 2537 लोगों ने उपस्थित दर्ज कराई| जिनमें 1304 चयनित परिवार को स्मार्टफोन एवं डेटा प्लान वितरण किए गए|
     यहां कस्बा टोंक रोड़ स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खेल प्रांगण में आयोजित स्मार्टफोन वितरण समारोह में मुख्य अतिथि विधायक लक्ष्मीनारायण बैरवा ने कहा कि मोबाइल से घर बैठे लोग सरकार की योजनाओं का लाभ व अन्य जानकारी ले सकेंगे| केंद्र व राज्य सरकार संचार क्रांति को बढ़ावा देते हुए योजना की क्रियान्वयन में हर वर्ग गरीब आमजन तक पहुंचकर सरकारी योजनाओं का लाभ दे रही है| वितरण समारोह में मोबाइल लेने के बाद महिलाओं में काफी खुशी देखी गई| सुविधा अनुसार सभी को चालू एक्टिवेट करके मोबाईल एवं डेटा प्लान दिया गया|
     उक्त कार्यक्रम में नपा.पालिका चेयरमैन अनिता गुर्जर, जिपस भूणाराम गुर्जर, ईओ महिमा डांगी, तहसीलदार अनिल चौधरी, बीडीओ कन्हैयालाल वर्मा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, रोजगार सहायक सभी ने मिलकर मोबाईल वितरण करने मे अपना सहयोग प्रदान किया|

No comments:

Post a Comment