Monday 25 December 2017

...'तू कहा चला गया' परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

छत से गिरे बालक चर्चित की हुई मृत्यु, चाकसू में पतंगबाजी ने ली जान
काल्पनिक छायांकन
.......... 
■ अतुल्य राजस्थान @ न्यूज़... 
चाकसू। अभी तो मकर सक्रांति के 20 दिन शेष है, लेकिन पतंगबाजी के इस उल्लास ने एक बालक की जान ले ली।
     चाकसू में दरअसल नाना के घर सर्दी की छुट्टियां मनाने आए पतंग उड़ाते समय बालक चर्चित (7 वर्ष) छत से नीचे गिर पड़ा। प्राप्त जानकारी के अनुसार कोट मोहल्ला स्थित 'गीता सत्संग भवन' पर सोमवार अपराह्न बाद अन्य साथी बच्चों के साथ पतंगबाजी कर रहा था, अचानक पंतग को देखते संतुलन बिगड़ते ही छत से नीचे पीछे की ओर गिर पड़ा। हादसे के बाद उसके सिर में गंभीर चोट लगी। जिसे तुरन्त चाकसू के सेटेलाइट अस्पताल से जयपुर रैफर कर दिया गया। जहां महात्मा गांधी चिकित्सालय में लंबे समय तक ऑपरेशन के बाद भी बालक की जान नहीं बचाई जा सकी। अंत मे बालक को मृत घोषित कर दिया। पूरी घटना से मृतक बालक की माँ पूनम-पिता सुनील कुमार परिजन एवं नाना-नानी कमल घीया व उनकी पत्नी के साथ परिजनों का बुरा हाल है, रो-रोकर अपने लाड़ने (दोहिते) को पुकार रहे हैं आखिर 'तू कहा चला गया'।
     इस घटना से आसपास के लोग भी दुखी है और अपने बच्चों को छत पर जाने से परहेज करने लगे है। मरने वाला बालक चर्चित पुत्र सुनील कुमार अंबाबाड़ी जयपुर का रहने वाला था।

No comments:

Post a Comment