सांता क्लॉज नन्हे स्कूली बच्चों को बांटे गिफ्ट्स, 
■ अतुल्य राजस्थान @ न्यूज...
चाकसू। ग्राम चन्दलाई स्थित 'ग्रोविंग पैलेस स्कूल' में शनिवार को क्रिसमस-डे तथा स्पोर्ट-डे मनाया गया।
इस अवसर पर शाला प्रधान आकांक्षा जैन सांता क्लॉज बनी और नन्हे स्कूली बच्चों को गिफ्ट्स आदि बांटे, इस दौरान बच्चे भी सांता क्लॉज की ड्रेसेज में दिखे। दूसरी तरफ विद्यालय में खेल प्रतियोगिता भी कराई गई। इस मौके पर वरिष्टजन सतीश जैन, विद्यालय स्टाफ व अन्य मौजूद थे।

ग्राम चन्दलाई स्थित 'ग्रोविंग पैलेस स्कूल' में क्रिसमस-डे मनाते बच्चे एवं स्टाफ।
....... ■ अतुल्य राजस्थान @ न्यूज...
चाकसू। ग्राम चन्दलाई स्थित 'ग्रोविंग पैलेस स्कूल' में शनिवार को क्रिसमस-डे तथा स्पोर्ट-डे मनाया गया।
इस अवसर पर शाला प्रधान आकांक्षा जैन सांता क्लॉज बनी और नन्हे स्कूली बच्चों को गिफ्ट्स आदि बांटे, इस दौरान बच्चे भी सांता क्लॉज की ड्रेसेज में दिखे। दूसरी तरफ विद्यालय में खेल प्रतियोगिता भी कराई गई। इस मौके पर वरिष्टजन सतीश जैन, विद्यालय स्टाफ व अन्य मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment