Tuesday 26 December 2017

चाकसू में 'महात्मा ज्योतिबा फुले की प्रतिमा' फागी मोड़ चौराहे पर लगाने की मांग

उपखण्ड व अधिशाषी अधिकारी को सौंपा ज्ञापन चाकसू में ईओ को ज्ञापन देते सर्व समाज के लोग। 
.............
■ अतुल्य राजस्थान @ न्यूज़... 
चाकसू। चाकसू कस्बे में फागी मोड़ चौराहे का नामकरण महात्मा ज्योतिबा फुले के नाम से करने एंव प्रतिमा लगाने की मांग को लेकर मंगलवार को सर्वसमाज द्वारा मुख्यमंत्री के नाम उपखण्ड व पालिका अधिशाषी अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया।
      फुले ब्रिगेड के प्रदेश उपाध्यक्ष हनुमान सिंह सैनी ने बताया कि विगत कई वर्षों से फागी मोड़ चौराहे का नामकरण महात्मा ज्योतिबा फुले के नाम से करने की सर्वसमाज द्वारा मांग की जा रही है। लेकिन इस ओर प्रशासन ध्यान नही दे रहा है। ज्ञापन में सर्वसमाज की भावना को ध्यान में रखते हुए लम्बित मांग को शीघ्र पूरा करने की मांग रखी।
      माली सैनी समाज सामूहिक विकास परिषद के अध्यक्ष राधेश्याम सैनी ने कहां की 18वीं सदी के सामाजिक क्रांति के अग्रदूत, दलितों, पिछड़ों एवं महिला उत्थान के मसीहा महात्मा ज्योतिबा फुले के नाम से फागी मोड़ चौराहे का नामकरण शीघ्र किया जाए।
      इस अवसर पर महात्मा ज्योतिबा फुले संस्थान अध्यक्ष रामवतार सैनी, पार्षद गिर्राज प्रसाद सैनी, सुरेश सैनी, पूर्व पार्षद कन्हैयालाल सैनी, युकां प्रदेश सचिव विक्रम सांवरिया, शिवनारायण सैनी, बीएल.सैनी, तौसिफ अहमद, रामरतन सैनी, लक्ष्मीनारायण प्रजापत, बाबूलाल मीणा, भागचंद शर्मा, धनराज सांवरिया, तैयब आलम, विहिप नगर अध्यक्ष कोमल सैनी, लालाराम जादम, विनोद सैनी, रामवतार चावंडिया, मुकेश बाथला समेत सैकड़ों लोग मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment