Thursday 7 December 2017

चाकसू में नीलगाय को बचाने के चक्कर में जीप पलटी, आधा दर्जन लोग घायल

■ जीप में फंसे लोगों की चीख पुकार सुन आसपास ढाबे पर बैठे लोग आये, जीप सवार लोगों को बाहर निकाल कर बचाई जान 
■ डिवाइडर पर उगाए बड़े पौधे, जाली के आभाव में जानवर आ जाते सड़कों के बीच, ये भी हादसे का मुख्य कारण
चाकसू: मौके और दुर्घटनाग्रस्त कमांडर जीप 
............
■ अतुल्य राजस्थान @ न्यूज... 
चाकसू। चाकसू नेशनल हाइवे-12 पर गुरुवार देर रात्रि बाईपास कोथून मोड़ के पास नीलगाय को बचाने के चक्कर में एक कमांडर जीप पलटी खा गयी, जिससे जीप में सवार आधा दर्जन लोग घायल हो गए।
       मिली जानकारी के अनुसार कमांडर जीप के सामने अचानक नीलगाय आ गयी जिससे जीप का संतुलन बिगड़ गया और ये हादसा पेश आया। हादसे के जीप में लोगो की चीख पुकार मच गयी उनकी आवाज सुनकर आसपास ढाबे पर बैठे लोग आ गए और जीप में फंसे लोगों को बाहर निकाला कर उनकी जान बचाई। जिन्हें स्थानीय सेटेलाइट अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया।
डिवाइडर पर उगाये बड़े पेड़ो से हो रहे आये दिन हादसे :
       गौरतलब है कि नेशनल हाइवे-12 के बाईपास पर डिवाइडरों को सौन्दर्यकरण बनाने व रात्री के वक्त वाहनों की लाइटों के फॉक्स से बचने के लिए पौधे लगाए गए थे। लेकिन उनकी समय-समय कटिंग नही होने से वह बड़े हो गए जिससे कटो पर दूर से छोटे वाहन व जानवर नही दिखते जिससें अक्सर दुर्घटनाऐं होती रहती है।
जाली के आभाव में जानवर आ जाते सड़कों के बीच
      डिवाइडरों के बीच जाली व ताराक्सी नही होने से अक्सर जानवर एक साइड से दूसरी साइड की तरफ अचानक भाग कर आ जाते है जिससें वाहनों के साथ दुर्घटनाऐं हो जाती है। इस ओर हाईवे कम्पनी आथोरिटी को ध्यान देने की आवश्यकता है।

No comments:

Post a Comment