Friday 8 December 2017

चाकसू में अवैध बजरी से भरा ट्रक किया जब्त, खान विभाग की कार्रवाई

■बजरी अवैध खनन के बाद परिवहन की सूचना पर खान विभाग अधिकारी देशराज मीणा ने की कार्रवाई, 
■ चाकसू पुलिस के सुपुर्द किया बजरी का ट्रक, मामला दर्ज कर जुर्माना राशि वसूली जाएगी 
चाकसू थाने पर अवैध बजरी का भरा जब्त ट्रक, मौके पर खान विभाग अधिकारी व पुलिस।
..........
■ अतुल्य राजस्थान @ न्यूज... 
जयपुर.चाकसू। सुप्रीम कोर्ट की बजरी खनन पर रोक के बावजूद में बजरी खनन अवैध कारोबार हो रहा हैं। शुक्रवार को खान विभाग की टीम ने चाकसू क्षेत्र में निरीक्षण के दौरान बजरी से भरा एक छह चक्का ट्रक बरामद किया।
      खान विभाग के निरीक्षण अधिकारी देशराज मीणा ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट ने 16 नवंबर को प्रदेश के 82 बजरी खदानों से बजरी खनन पर रोक लगा रखी है। इसी क्रम में सुप्रीम कोर्ट एवं उच्चाधिकारियों के आदेशों की अनुपालना में खनन की सूचना मिलने पर टीमें भेजकर कार्रवाई की जा रही है। बताया कि शुक्रवार को चाकसू बाईपास NH-12 से बजरी का अवैध खनन के बाद परिवहन की सूचना पर एक ट्रक को जब्त किया गया और पुलिस के सहयोग से कार्रवाई के बाद ट्रक को चाकसू थाने की सुरक्षा में सुपुर्द किया। इनके खिलाफ मामला दर्ज कर जुर्माना राशि वसूली जाएगी। 

No comments:

Post a Comment