Tuesday 12 December 2017

चाकसू में करंट से बिजली कर्मचारी की मौत, कहा रही लापरवाही कोई बोलने के लिए तैयार नहीं

कोटखावदा थाना क्षेत्र के बद्रीनाथपुरा में विद्युत पोल लगी डीपी का कार्य करते वक्त हादसा
घटनास्थल व अस्पताल में विलाप करते हुए परिजन 
....... 
■ अतुल्य राजस्थान @ न्यूज़...
चाकसू। चाकसू के कोटखावदा थाना क्षेत्र के ग्राम बद्रीनाथपुरा में मंगलवार को विद्युत पोल पर लगी डीपी का कार्य करते हुए करंट लगने से विद्युत कर्मचारी मुकेश मीना (22 वर्ष) निवासी अणतपुरा (बस्सी) की मौत हो गई।   
      जानकारी के अनुसार मृतक मुकेश मीना विद्युत विभाग में ठेकेदार के मार्फत काम करता था, जो मंगलवार की दोपहर को ग्राम बद्रीनाथपुरा में बाडावाली ढाणी में एक खेत पर 11 हजार केवी लाइन विद्युत पोल पर लगी डीपी पर कार्य करते करंट लगने से नीचे गिर पड़ा। जिसकों साथी कर्मचारियों ने चाकसू के सेटेलाइट अस्पताल पहुंचाया। जहाँ चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे को लेकर विद्युत विभाग या ठेकेदार की तरफ से कहा लापरवाही रही, इस पर फिलहाल किसी कर्मचारी ने कुछ नहीं बोला।
     घटना के बाद से मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। कोटखावदा थानाधिकारी कन्हैयालाल छाबड़ी ने बताया कि हादसे मृतक मुकेश मीना पंचनामा करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। इस संदर्भ में उसके परिजन चन्दालाल ने मामला दर्ज कराया है।

No comments:

Post a Comment