चाकसू कार्यकर्ताओं ने एक दूजे को बधाई दी
गुजरात चुनाव में कांग्रेस का वोट प्रतिशत बढ़ने पर चाकसू में एक दूजे को बधाई के बाद साथ बैठे कांग्रेसी।

........
■ अतुल्य राजस्थान @ न्यूज़...
चाकसू। गुजरात विधानसभा चुनाव परिणाम में कांग्रेस का वोट प्रतिशत बढ़ने पर चाकसू युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने नगर पालिका परिसर में एक दूजे को बधाई दी तथा गुजरात की जनता का आभार जताया।
इस मौके पर युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष डालूराम मीना, लोकसभा महासचिव लालाराम धाकड, युकां प्रदेश सचिव विक्रम सांवरिया, पार्षद गिर्राज सैनी, पालिका अध्यक्ष पति युवा नेता करण सिंह गुर्जर, अहसान खान, मुकेश लकवाल, हरीराम छाबड़ी आदि अनेक कार्यकर्ता मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment