हादसा- ट्रक की टक्कर के बाद डिवाइडर कूदी कार, दो बाइकें सामने से टकराई
■ अतुल्य राजस्थान @ न्यूज़...
चाकसू/जयपुर। जयपुर-कोटा राष्ट्रीय राजमार्ग मार्ग-12 चाकसू बाइपास पर शनिवार सुबह एक सड़क हादसा पेश आया..!
पुलिस के मुताबिक इस हादसे में बाइक पर सवार एक महिला शिक्षिका इंद्रा कुमावत (40) पत्नी स्व.भागचन्द निवासी सांगानेर की मौत हो गई, जोकि की चाकसू के धर्मपुरी गांव स्थित राजकीय विद्यालय में कार्यरत थी, जबकि तीन अन्य घायलों में शिक्षक लल्लूलाल योगी (55) जो परमानंदपुरा गांव में कार्यरत है तथा दूसरी बाइक पर पांचूराम (55), व उसकी पत्नी शांतिदेवी (50) रैगरों का मौहल्ला शिवदासपुरा निवासी जो चाकसू की छाँदेल नर्सरी में कार्य करते है... जिनका का जिला अस्पताल में उपचार करवाया गया..!
प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो, टोंक से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने आगे चल रही कार को टक्कर मारी दी, जिससे कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर छलांग कर रोंग साइड चली गई। इस दौरान सामने से आई दो बाइकें कार की चपेट में आ गई, घटना के बाद कार-दोनों बाइकें हाइवे किनारे खाई में चली गई... हादसे में बाइक सवार एक शिक्षिका इंद्रा कुमावत की मृत्यु हो गई, 3 जनों को गंभीर चोंटे आई है।
जिन्हें टोल की तथा 108 चाकसू एम्बुलेंस से महात्मा गांधी अस्पताल ले जाया गया। जहाँ इलाज के दौरान इंद्रा कुमावत की मृत्यु हो गई।
चाकसू थाना पुलिस सब इंस्पेक्टर हरिसिंह के अनुसार घटना स्थल से दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को कब्जे में ले लिया है, वहीं मामले की तफ्तीश में जुट गई। दूसरी तरफ मृतका इंद्रा कुमावत का चाकसू स्थित मोर्चरी में पोस्टमार्टम की कार्रवाई के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। इस हादसे में कार चालक को चोंट नही, कार चालक मुरारीलाल जैन सवाई माधोपुर निवासी बताया जा रहा है।
■ अतुल्य राजस्थान @ न्यूज़...
चाकसू/जयपुर। जयपुर-कोटा राष्ट्रीय राजमार्ग मार्ग-12 चाकसू बाइपास पर शनिवार सुबह एक सड़क हादसा पेश आया..!
पुलिस के मुताबिक इस हादसे में बाइक पर सवार एक महिला शिक्षिका इंद्रा कुमावत (40) पत्नी स्व.भागचन्द निवासी सांगानेर की मौत हो गई, जोकि की चाकसू के धर्मपुरी गांव स्थित राजकीय विद्यालय में कार्यरत थी, जबकि तीन अन्य घायलों में शिक्षक लल्लूलाल योगी (55) जो परमानंदपुरा गांव में कार्यरत है तथा दूसरी बाइक पर पांचूराम (55), व उसकी पत्नी शांतिदेवी (50) रैगरों का मौहल्ला शिवदासपुरा निवासी जो चाकसू की छाँदेल नर्सरी में कार्य करते है... जिनका का जिला अस्पताल में उपचार करवाया गया..!
प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो, टोंक से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने आगे चल रही कार को टक्कर मारी दी, जिससे कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर छलांग कर रोंग साइड चली गई। इस दौरान सामने से आई दो बाइकें कार की चपेट में आ गई, घटना के बाद कार-दोनों बाइकें हाइवे किनारे खाई में चली गई... हादसे में बाइक सवार एक शिक्षिका इंद्रा कुमावत की मृत्यु हो गई, 3 जनों को गंभीर चोंटे आई है।
जिन्हें टोल की तथा 108 चाकसू एम्बुलेंस से महात्मा गांधी अस्पताल ले जाया गया। जहाँ इलाज के दौरान इंद्रा कुमावत की मृत्यु हो गई।
चाकसू थाना पुलिस सब इंस्पेक्टर हरिसिंह के अनुसार घटना स्थल से दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को कब्जे में ले लिया है, वहीं मामले की तफ्तीश में जुट गई। दूसरी तरफ मृतका इंद्रा कुमावत का चाकसू स्थित मोर्चरी में पोस्टमार्टम की कार्रवाई के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। इस हादसे में कार चालक को चोंट नही, कार चालक मुरारीलाल जैन सवाई माधोपुर निवासी बताया जा रहा है।
No comments:
Post a Comment