Sunday, 5 February 2017

ग्राम मंडालिया मैदा में घर में लगी भीषण आग, सारा सामान जलकर राख,

नही पहुची समय पर दमकल, पुलिस 
■ अतुल्य राजस्थान @ न्यूज़...
चाकसू। चाकसू इलाके के ग्राम मंडालिया मैदा गांव में सोमवार की सुबह किसान हरिनारायण गुर्जर के घर में भीषण आग लग गई, जिससे घर का सारा सामान जलकर राख हो गया... कच्चे-पक्के घर में चूल्हे पर खाना पकाते समय चिंगारी उछठने से आग लगी..!
     पूर्व वार्ड पंच कैलाश गुर्जर ने बताया कि आग इतनी भयानक रूप ले चुकी थी, कि ग्रामीण काबू पाने में असमर्थ थे। देखते-देखते घर का सारा सामान आगजनी में जल चुका था। ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया... सूचना के बावजूद भी घण्टेभर तक दमकल, न पुलिस मौके पर पहुंच पाई, पुरे मामले को देखते प्रशासन के खिलाफ ग्रामीणों में गहरा आकोश नजर आया...
     अंततः काफी देर बाद चाकसू से दमकल-पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया लिया गया।

No comments:

Post a Comment