■अतुल्य राजस्थान @ न्यूज़...
चाकसू। चाकसू एसीपी राजेन्द्र सिंह का तबादला पुलिस महानिदेशक ने कर दिया हैं, अब उनकी जगह वीरसिंह शेखावत को चाकसू एसीपी के पद पर लगाया गया हैं। इसके बाद वीरसिंह शेखावत ने कार्यभार संभाल लिया हैं।
गौरतलब है कि चाकसू को राहत के लिए यहां पर पिछले कुछ सालों से एसीपी की सौगात मिली थी, लेकिन इनका कार्यालय चाकसू ना होकर बीलवा में खुला हुआ है, जिससे यहां के लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता हैं। लोगों ने चाकसू कस्बा मुख्यालय पर ही एसीपी कार्यालय होने की मांग रखी।
चाकसू। चाकसू एसीपी राजेन्द्र सिंह का तबादला पुलिस महानिदेशक ने कर दिया हैं, अब उनकी जगह वीरसिंह शेखावत को चाकसू एसीपी के पद पर लगाया गया हैं। इसके बाद वीरसिंह शेखावत ने कार्यभार संभाल लिया हैं।
गौरतलब है कि चाकसू को राहत के लिए यहां पर पिछले कुछ सालों से एसीपी की सौगात मिली थी, लेकिन इनका कार्यालय चाकसू ना होकर बीलवा में खुला हुआ है, जिससे यहां के लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता हैं। लोगों ने चाकसू कस्बा मुख्यालय पर ही एसीपी कार्यालय होने की मांग रखी।
No comments:
Post a Comment