Saturday, 4 February 2017

मण्डल अध्यक्षों की नियुक्ति, कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर

■ अतुल्य राजस्थान @ न्यूज़... 
चाकसू। चाकसू विधायक लक्ष्मीनारायण बैरवा एवं भाजपा जिलाध्यक्ष दीनदयाल कुमावत की सहमति से विधानसभा क्षेत्र चाकसू मण्डल अध्यक्षों की नियुक्ति कर दी गई..!
      विधानसभा प्रभारी एवं जिला पार्षद भूणाराम गुर्जर ने जानकारी देते हुए बताया कि इसमें चाकसू शहर मण्डल अध्यक्ष अमित बाहेती, देहात मण्डल अध्यक्ष राजाराम खींची, कोटखावदा मण्डल अध्यक्ष कजोड़ चौधरी, माधोराजपुरा मण्डल अध्यक्ष गिर्राज शर्मा तथा रेनवाल में कैलाश जैन को मण्डल क्षेत्राध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
      इनकी नियुक्ति के बाद भाजपा पार्टी स्थानीय कुनबे में ख़ुशी की लहर दौड़ गई। कार्यकर्ताओं ने नवनिर्वाचित मण्डल अध्यक्षों को बधाई देकर मिठाईयां बांटी। वहीं नवनिर्वाचित अध्यक्षों ने शीर्ष नेतृत्व का आभार जताया हैं।

No comments:

Post a Comment