चाकसू में मृतक के पंचनामे की कार्रवाई के दौरान उपस्थित परिजन।
■ अतुल्य राजस्थान @ न्यूज़...
चाकसू/जयपुर # : इंसान को जिंदगी जीने के लिए हौसला चाहिए, लेकिन लोग अब हौसला हारने लगे है, यही वजह है कि उन्हें जीने से ज्यादा मरना आसान लगता है.., लोग सहज ही घर-परिवार बीबी बच्चों की परवाह किए बगैर आत्महत्या जैसा बड़ा कदम उठा लेते है? एक सरकारी आंकडे की माने तो हर चार मिनिट में एक व्यक्ति अपनी जीवन लीला समाप्त कर लेता है? प्रदेश में इन दिनों आत्महत्या के मामले में बढ़ोत्तरी हुई है, कारण भले कुछ ही रहा हो! ऐसा ही ताज़ा मामला...
जयपुर जिले के चाकसू थाना इलाका ग्राम टूटोली निवासी 31 वर्षीय शादीशुदा दो बच्चो का पिता ने अज्ञात कारणो के चलते घर में पंखे पर कपड़े का फंदा डालकर अपनी जीवन लीला समाप्त करली... मृतक मांगीलाल पुत्र हनुमान धानका के शव को चाकसू थाना पुलिस ने कब्जे में लेकर चाकसू मोर्चरी में पोस्टमार्टम की कार्रवाई के बाद परिजनों के सुपुद कर दिया। वहीं जाँच अधिकारी हरिसिंह के अनुसार मर्ग दर्जकर पुलिस घटना की तफ्तीश में जुट गई है।
इधर मृतक के परिजनो के अनुसार आत्महत्या के कारणों का कोई पता नही होना पाया जा रहा है मृतक अपने परिवार के साथ ग्राम टुटोली मे रहता था। जो शारीरिक तौर पर फिट था। घटना बीती शनिवार रात की है। रविवार सुबह परिजनों ने फंदे पर झूले मृतक का शव नीचे उतारा और पुलिस को इतला की। जिस पर पुलिस ने मौका पहुंचकर शव को कब्जे में लिया।
■ अतुल्य राजस्थान @ न्यूज़...
चाकसू/जयपुर # : इंसान को जिंदगी जीने के लिए हौसला चाहिए, लेकिन लोग अब हौसला हारने लगे है, यही वजह है कि उन्हें जीने से ज्यादा मरना आसान लगता है.., लोग सहज ही घर-परिवार बीबी बच्चों की परवाह किए बगैर आत्महत्या जैसा बड़ा कदम उठा लेते है? एक सरकारी आंकडे की माने तो हर चार मिनिट में एक व्यक्ति अपनी जीवन लीला समाप्त कर लेता है? प्रदेश में इन दिनों आत्महत्या के मामले में बढ़ोत्तरी हुई है, कारण भले कुछ ही रहा हो! ऐसा ही ताज़ा मामला...
जयपुर जिले के चाकसू थाना इलाका ग्राम टूटोली निवासी 31 वर्षीय शादीशुदा दो बच्चो का पिता ने अज्ञात कारणो के चलते घर में पंखे पर कपड़े का फंदा डालकर अपनी जीवन लीला समाप्त करली... मृतक मांगीलाल पुत्र हनुमान धानका के शव को चाकसू थाना पुलिस ने कब्जे में लेकर चाकसू मोर्चरी में पोस्टमार्टम की कार्रवाई के बाद परिजनों के सुपुद कर दिया। वहीं जाँच अधिकारी हरिसिंह के अनुसार मर्ग दर्जकर पुलिस घटना की तफ्तीश में जुट गई है।
इधर मृतक के परिजनो के अनुसार आत्महत्या के कारणों का कोई पता नही होना पाया जा रहा है मृतक अपने परिवार के साथ ग्राम टुटोली मे रहता था। जो शारीरिक तौर पर फिट था। घटना बीती शनिवार रात की है। रविवार सुबह परिजनों ने फंदे पर झूले मृतक का शव नीचे उतारा और पुलिस को इतला की। जिस पर पुलिस ने मौका पहुंचकर शव को कब्जे में लिया।
No comments:
Post a Comment