मंचासीन अतिथि एवं लोकार्पण का दृश्य।
■ अतुल्य राजस्थान @ न्यूज़...
चाकसू। जनजाति विकास मद से स्वच्छ परियोजना की देखरेख में राज्य सरकार की टाडा-माडा सरीखी महत्वकांक्षी योजना में प्राथमिक शिक्षा 'मां-बाड़ी' केंद्रों का लोकार्पण किया गया..! रविवार को कोटखावदा इलाके की ग्राम पंचायत खेड़ारानिवास व रामचंद्रपुरा में राजस्थान जनजाति आयोग उपाध्यक्ष (राज्यमंत्री) जितेंद्र मीणा के मुख्य आतिथ्य में यहां 5-5 लाख रु. लागत से नवनिर्मित दो प्राथमिक शिक्षा 'माँ-बाड़ी' केंद्रों का फीता काटकर समारोह पूर्वक लोकार्पण किया गया।
इसके बाद आयोजित समारोह में एसटी आयोग उपाध्यक्ष जितेंद्र मीणा ने ग्रामीणों से बच्चों को प्राथमिक शिक्षा के लिए मां-बाड़ी केंद्र में दाखिला दिलवाने के लिए प्रेरित किया और सरकार की जन महत्वकांक्षी योजना के बारे में जानकारी दी। कहा कि कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित नही रहे। इसके लिए सरकार दूर दराज ढाणियों में माँ-बाड़ी केंद्र खोल रही हैं।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए चाकसू पंचायत समिति प्रधान पिंकी मीणा ने बताया कि गांव में खोले गए माँ-बाड़ी केंद्र से बच्चों को लाभ मिलेगा। उन्होंने बालिका शिक्षा पर जोर देते कहां कि बालिका शिक्षा से ही परिवार का विकास संभव है। लड़की दो परिवारों को शिक्षित करती है। माडा योजना परियोजना अधिकारी ओपी मीणा ने बताया कि यह एक अनूठी योजना सन- 2013 में शुरू की गई थी। इन माँ-बाड़ी केंद्रों में पढ़ने वाले बच्चों को पाठ्यपुस्तक से लेकर खाना कपड़े निशुल्क दिए जाते है।
इस अवसर पर विशिष्ठ अतिथि पूर्व उपजिला प्रमुख बोदीलाल मीणा, पूर्व जिला कांग्रेस महामंत्री सीताराम नेनिवाल, पूर्व लालसोट प्रधान फैलीराम मीणा, जिला देहात एसटी विभाग जिलाध्यक्ष रमेश मीणा, भाजपा महामंत्री श्रवणलाल गुर्जर, रामनिवास मीणा ने भी विचार रखे। मंच संचालन ब्लॉक कोर्डिनेटर बाबूलाल सुसावत व मूलचंद मीणा ने किया।
■ अतुल्य राजस्थान @ न्यूज़...
चाकसू। जनजाति विकास मद से स्वच्छ परियोजना की देखरेख में राज्य सरकार की टाडा-माडा सरीखी महत्वकांक्षी योजना में प्राथमिक शिक्षा 'मां-बाड़ी' केंद्रों का लोकार्पण किया गया..! रविवार को कोटखावदा इलाके की ग्राम पंचायत खेड़ारानिवास व रामचंद्रपुरा में राजस्थान जनजाति आयोग उपाध्यक्ष (राज्यमंत्री) जितेंद्र मीणा के मुख्य आतिथ्य में यहां 5-5 लाख रु. लागत से नवनिर्मित दो प्राथमिक शिक्षा 'माँ-बाड़ी' केंद्रों का फीता काटकर समारोह पूर्वक लोकार्पण किया गया।
इसके बाद आयोजित समारोह में एसटी आयोग उपाध्यक्ष जितेंद्र मीणा ने ग्रामीणों से बच्चों को प्राथमिक शिक्षा के लिए मां-बाड़ी केंद्र में दाखिला दिलवाने के लिए प्रेरित किया और सरकार की जन महत्वकांक्षी योजना के बारे में जानकारी दी। कहा कि कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित नही रहे। इसके लिए सरकार दूर दराज ढाणियों में माँ-बाड़ी केंद्र खोल रही हैं।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए चाकसू पंचायत समिति प्रधान पिंकी मीणा ने बताया कि गांव में खोले गए माँ-बाड़ी केंद्र से बच्चों को लाभ मिलेगा। उन्होंने बालिका शिक्षा पर जोर देते कहां कि बालिका शिक्षा से ही परिवार का विकास संभव है। लड़की दो परिवारों को शिक्षित करती है। माडा योजना परियोजना अधिकारी ओपी मीणा ने बताया कि यह एक अनूठी योजना सन- 2013 में शुरू की गई थी। इन माँ-बाड़ी केंद्रों में पढ़ने वाले बच्चों को पाठ्यपुस्तक से लेकर खाना कपड़े निशुल्क दिए जाते है।
इस अवसर पर विशिष्ठ अतिथि पूर्व उपजिला प्रमुख बोदीलाल मीणा, पूर्व जिला कांग्रेस महामंत्री सीताराम नेनिवाल, पूर्व लालसोट प्रधान फैलीराम मीणा, जिला देहात एसटी विभाग जिलाध्यक्ष रमेश मीणा, भाजपा महामंत्री श्रवणलाल गुर्जर, रामनिवास मीणा ने भी विचार रखे। मंच संचालन ब्लॉक कोर्डिनेटर बाबूलाल सुसावत व मूलचंद मीणा ने किया।
No comments:
Post a Comment