Thursday, 9 February 2017

चाकसू में सुने मकान को चोरों ने बनाया निशाना, लोहे की अलमारी खुली जगह में मिली

■ अतुल्य राजस्थान @ न्यूज़... 
चाकसू/जयपुर। जयपुर जिले के चाकसू थाना क्षेत्र की वार्ड नं-15 स्थित इछेश्वर कॉलोनी निवासी गिर्राज शर्मा के मकान को सुना पाकर बीत रात अज्ञात चोरों ने निशाना बनाते हुए लाखों के सामान पर हाथ साफ किया..!
      अज्ञात चोर मकान की मैन गेट की कुंदी तोड़ कर अंदर घुसकर कमरे में अलमारी से चांदी के आभूषण, सिक्के सहित अन्य सामान लेकर पर फरार हो गए। घर की एक अलमारी दूर खुले स्थान पर पड़ी मिली, जिसे तोड़ कर उसमें चांदी के आभूषण 10 चांदी पायजेब, चांदी के सिक्के सहित कीमती सामान उडा ले गए...
      पीड़ित गिर्राज शर्मा के अनुसार उनका परिवार रात्रि में जयपुर किसी काम से गए थे, स्वयं पेट्रोल पंप पर रात्रि ड्यूटी पर था। इसका मौका पाकर अज्ञात चोरों ने वारदात को अंजाम दिया।
      ज्ञात हुआ वारदात के दौरान चोरों द्वारा आसपास के कुछ मकानों में बाहर से कुंदी लगा दी, अल सुबह लोगों की नींद खुली और वे जैसे- तसे कर घर से बाहर आए तो घटना की जानकारी का पता चला।
      पूर्व कृषि मंडी अध्यक्ष कैलाश शर्मा, बाबूलाल डोबला, सामाजिक कार्यकर्ता गणेश प्रजापति, दामोदर शर्मा समेत स्थानीय लोगों ने बताया कि इस तरह की चोरी की वारदात पहले भी आसपास के मकानों में हो चुकी है, जिसको लेकर लोगों ने पुलिस की रात्रि गस्त व्यवस्था पर नाराजगी जाहिर की है। वहीं दूसरी तरफ चाकसू थाना पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना कर जाँच शुरू करदी है। 

No comments:

Post a Comment