Saturday, 11 February 2017

सामाजिक जागृति को लेकर जाट समाज की महापंचायत आज, कोथून गांव में जुटेंगे हजारों पंच-पटेल

■ अतुल्य राजस्थान @ न्यूज...
चाकसू। यहा कोथून ग्राम पंचायत मुख्यालय स्थित राजकीय बालिका माध्यमिक विद्यालय में रविवार को जाट समाज बन्धुओं की महापंचायत जुटेगी। जिसमें समाज के हजारों पंच-पटेल, कार्यकर्ता एक जाजम पर एकत्र होकर समाज में व्याप्त कुरीतियों को त्याग ने का संकल्प लेंगे। वहीं समाज में नवाचार जनचेतना और समाज को प्रगतिशील दिशा में अग्रसर करने पर जोर दिया जाएगा।
      जाट समाज बन्धु मदन कोथूनिया ने बताया कि इस सामाजिक महापंचायत जागृति सभा में स्थानीय समाज बन्धु ही नहीं अपितु राजस्थान के विभिन्न जाट बाहुल्य क्षेत्रों से समाज के पंच-पटेल, कार्यकर्ता उपस्थित रहकर समाज में एकजुटता का संदेश देंगे। वहीं समाज में व्याप्त सामाजिक बुराइयां त्यागने का निर्णय लेते एक शुर में समाज का समर्थन करेंगे। बैटा-बेटी में भेदभाव खत्म करने, उनकी शिक्षा पर जोर देते खर्चीली शादी-ब्याह, जड़ूला-जामणा, नुक्ता प्रथा जैसी सामाजिक बुराइयां खत्म करने तथा नशा मुक्त गांव व समाज पर जोर होगा।

No comments:

Post a Comment