Monday, 13 February 2017

कांग्रेस का एक दिवसीय सांकेतिक धरना : कोटखावदा पीएचसी को सीएचसी क्रमोन्नत की मांग तेज, चाकसू सेटेलाइट अस्पताल में सुविधाएं बढ़े...

धरना स्थल पर ही उपखण्ड अधिकारी व चिकित्सा प्रभारी को बुलाकर दिया ज्ञापन
धरने को सम्बोधित करते पूर्व पीसीसी सचिव वेदप्रकाश सोलंकी।
■ अतुल्य राजस्थान @ न्यूज़...
चाकसू/कोटखावदा। राज्य सरकार भले हीं गरीबों की हितैषी बनने का दावा करती हो... लेकिन चाकसू सेटेलाइट अस्पताल में सुविधाएं और कोटखावदा पीएचसी को सीएचसी क्रमोन्नत का दायरा नहीं बढ़ने से गरीब वर्ग को इसका लाभ नहीं मिल रहा है..!
      ये कहना है प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व सचिव एवं वक्ता वेदप्रकाश सोलंकी का! वसुंधरा सरकार पर हमला बोलते हुए
सोलंकी ने कहा कि जनता ने जिस विश्वास लय में विकास को लेकर बीजेपी को वोट किया, आज उन्हीं विकास के मुद्दों को सरकार भूला रही है।
       इसको लेकर कांग्रेसियों द्वारा कोटखावदा पीएचसी को सीएचसी में क्रमोन्नत की मांग जोर पकड़े लगी है। वहीं इधर, कस्बे में चाकसू सेटेलाइट अस्पताल की सेवाओं के विस्तार के मुद्दे पर कांग्रेस ने सरकार को घेरना शुरू कर दिया है..! सोमवार को पूर्व प्रदेश कांग्रेस कमेटी सचिव वेदप्रकाश सोलंकी के नेतृत्व में चाकसू अस्पताल मुख्यालय के बाहर ब्लॉक-युकां संयुक्त रूप से सैंकड़ों कांग्रेसियों ने एक दिन का सांकेतिक धरना दिया...
       कांग्रेसियों की मांग है कि चाकसू सेटेलाइट अस्पताल में सुविधाएं बढ़ाई जाए, वहीं कोटखावदा पीएचसी को सीएचसी क्रमोन्नत करवाने पर जोर है। कांग्रेस नेताओं का कहना था कि पूर्वर्ती अशोक गहलोत सरकार में जनता को कई सौगाते मिली, गहलोत के मुख्यमंत्री कार्यकाल में कोटखावदा में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करने की घोषणा की गई, लेकिन सरकार बदलने के साथ ही कोटखावदा में सामुदायिक केंद्र नहीं खुल सका। निशुल्क दवा, जाँच योजना, मनरेगा में गरीब को रोजगार, विधवा व बुजुर्ग पेंशन, राशन, शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए लैपटॉप आदि अनेक बड़ी सौगाते थी। लेकिन सत्तारूढ़ वसुंधरा सरकार ने कुछ अच्छा काम न कर केवल कांग्रेस की योजनाओं को बन्द कर जनता के साथ कुठारघात करने का काम किया... जिसका जनता को जवाब देना होगा।
      गौरतलब है कि पिछले वितीय बजट सत्र में चाकसू के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को सेटेलाइट में क्रमोन्नत की घोषणा तो करदी, लेकिन एक साल गुजरने के बाद भी राज्य सरकार ने सुविधाओं का दायरा नही बढ़ाया..? उधर, कोटखावदा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बदलने की मांग आज भी अधूरी हैं। इसी को लेकर पूर्व प्रदेश कांग्रेस सचिव वेदप्रकाश सोलंकी के नेतृत्व में एक दिन का सांकेतिक धरना देकर सत्तारूढ़ प्रदेश सरकार की बजट घोषणा के बाद भी उसको सही अमल में नहीं लाना यह सरकार की विफलता ही है, जिसे कांग्रेस ने जनता के बीच उजागर करने का प्रयास किया। वही धरने स्थल पर ही उपखंड अधिकारी रणजीत सिहं व चिकित्सा प्रभारी डॉ. मुनेश जैन को मुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री के नाम का ज्ञापन सौंपकर कांग्रेस ने कोटखावदा पीएचसी को सीएचसी क्रमोन्नत तथा चाकसू सेटेलाइट अस्पताल में सुविधाओं के विस्तार की मांग रखी...
      इस अवसर पर सोलंकी ने कहा कि भाजपा की करनी व कथनी में फर्क हैं। एक साल पहले बजट में क्रमोन्नत किये गये चाकसू सेटेलाइट अस्पताल में डाक्टरों के पद, दवाइयां सहित अन्य सुविधाओं को बढ़ाना तो दूर, बल्कि यहा से 4 डॉक्टर और हटा लिए, जिससें मरीजों को भारी परेशानियों का सामना उठाना पड़ रहा हैं। यहां गरीबों को महंगी दर पर निजी चिकित्सा केंद्रों या जयपुर जाकर ईलाज करवाना पड़ता हैं। जिसमें अनावश्यक समय व धन की बर्बादी होती है।
      धरने का नेतृत्व करते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व सचिव वेदप्रकाश सोलंकी ने भाजपा सरकार को जमकर कोसा है... इस दौरान धरने में अनेक वक्ताओं ने भी सम्बोधित करते हुए भाजपा सरकार की रीतिनीति पर जमकर भत्र्सना की... और कहा कि इस राज में कोई वर्ग सुखी नही है, केंद्र सरकार ने नोटबन्दी कर हर वर्ग के साथ कुठारघात किया हैं। आज प्रदेश व देश में भाजपा की सरकार के होते हुए भी राजस्थान की जनता दु:खी है, हर वर्ग में त्राहि-त्राहि मची हुई, विकास के नाम पर कुछ नही हो रहा। वहीं पीएम मोदी सरकार के नोटबन्दी का असर गरीबों व किसान तबके पर पड़ा है। गहलोत सरकार में ही जो कार्य हुए थे, उसके बाद से राजस्थान में विकास शून्य है। ग्राम दाबच से रुपाहेड़ी कलां तक की सडक के बजट को 129 करोड़ से कम करके 80 करोड़ रू.कर दिया। किसानों को बिजली नही मिल रही है, जो मिल रही है वो भी महंगी दर। कार्यकर्ताओं ने बताया कि अब प्रदेश में कांग्रेस की लहर शुरू हो गयी हैं।
      इस सांकेतिक धरने को नगर पालिका अध्यक्ष अनीता गुर्जर, पूर्व पालिका अध्यक्ष अब्दुल हमीद खोखर, राजेन्द्र गुर्जर, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष गंगाराम मीना, पूर्व अध्यक्ष शहजाद खान नागौरी, पूर्व जिला परिषद सदस्य कृष्ण मीणा, पार्षद कविता गुर्जर, रामरतन शर्मा, गिर्राज सैनी, युकां प्रदेश सचिव विक्रम सांवरिया, वि.सभा क्षेत्र युकां अध्यक्ष डालूराम मीना, सीताराम मंडावरिया, सीताराम पारीक, सत्यप्रकाश जेमन, लालाराम धाकड़, रवि गौतम (निमोडिया) नगर युकां अध्यक्ष पिंटू सैनी, इरफ़ान खत्री, युवा नेता करण सिंह गुर्जर, पंचायत समिति सदस्य सीताराम चौसला, आसिफ पठान, समीम भाई नागौरी, अहसान खान नागौरी, जगदीश बडगुर्जर, जोहरीलाल कोटखावदा, रमेश मीना (राडोली), पूर्व सरपंच सोराम सैनी, गोरधन मीना, अलीशेर, बबलू खान, रामरतन सैनी, हीरालाल चन्देल, पंकज सांवरिया, पवन सिर्रा, रजत कुमार, सुरेश सैनी (कोटखावदा), इंद्रकुमार बड़गुर्जर सहित कई कांग्रेस के वक्ताओं ने भाजपा की सरकार जमकर आलोचना की...
धरने में चाकसू व कोटखावदा से सैंकड़ों लोग मौजूद थे।
      एसडीएम को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देते कांग्रेसी

No comments:

Post a Comment