Friday, 10 February 2017

विधायक बैरवा ने पंचायत केम्प में सुनी समस्याएं, किसानों ने भेंट किया फूलगोभी का फूल

नव गठित ग्राम पंचायत बल्लूपूरा में विधायक लक्ष्मीनारायण को 11 किलों फूलगोभी का फूल भेंट करते किसान।
■ अतुल्य राजस्थान @ न्यूज़... 
चाकसू। चाकसू विधायक लक्ष्मीनारायण बैरवा शुक्रवार को क्षेत्र दौरे पर रहे..! नव गठित ग्राम पंचायत बल्लूपूरा व ग्राम पंचायत बरखेड़ा मे आयोजित पंडित दीनदयाल उपाध्याय जनकल्याण पंचायत शिविर में पहुंचे।
     इस दौरान विधायक लक्ष्मीनारायण बैरवा ने कहा कि राज्य सरकार शिविरों के माध्यम से पंचायत स्तर पर ही समस्याओं का समाधान करना चाहती है, उन्होंने ग्रामीणों से जन कल्याणकारी शिविरों का लाभ उठाने का आह्वान किया। विधायक बैरवा ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और मौके पर हीं उनकी कई समस्याओं के निस्तारण कराए। साथ ही संबंधित विभागीय अधिकारियों को दिशा-निर्देश देते हुए कहां कि त्वरित रूप से ग्रामीणों को शिविर का लाभ दे, इसमें किसी प्रकार की कौताही नहीं बरते, उन्होंने ने किसानों की समस्याओं को प्रमुखता लिया...
     इस अवसर पर बल्लुपुरा के किसान लोगों द्वारा खेत में उपजी 11 किलों की फूलगोभी का फूल विधायक को भेंट कर स्वागत किया। कार्यक्रम में जिला परिषद सदस्य भूणाराम गुर्जर, विकास अधिकारी कृष्णा माहेश्वरी ने निरीक्षण कर विभिन्न प्रकार के मामलों का निस्तारण किया तथा आवेदन लिए। बल्लुपुरा शिविर की अध्यक्षता सरपंच रामफूल बैरवा ने की। शिविर में 43 आधार कार्ड, 13 भामाशाह, 3 पाईप लाईन सब्सिडी आवेदन, 2 नामन्तकरण, 2 वारिस प्रमाण पत्र, 1 घरेलू कनेक्शन आवेदन, 70 श्रमिक कार्ड आवेदन, 13 श्रमिक कार्ड वितरण, 10 पेंशन आवेदन प्राप्त हुए।
     शिविर में बल्लुपुरा उप सरपंच इंद्रा देवी, वार्ड पंच हरिशंकर गौतम, पंचायत समिति सदस्य बीना देवी, सचिव बद्री नारायण जाट सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment