Thursday, 9 February 2017

निमोडिया की बेटी ने किया नाम रोशन

■ अतुल्य राजस्थान @ न्यूज़... 
चाकसू। चाकसू तहसील के ग्राम निमोडिया की खुशबू गौतम को बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार से नवाजा गया हैं!
     बालिका शिक्षा फाउंडेशन राजस्थान की ओर से योजना अंतर्गत प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। समाज सेवी एवं खुशबू के भाई रवि गौतम ने बताया कि खुशबू को यह पुरस्कार माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान की सीनियर सेकंडरी परीक्षा 2016 के कला संकाय में नियमित पढ़ाई करते हुए 77% अंक प्राप्त करने पर मिला है।
     खुशबू गौतम-गीता बजाज बाल मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय की विद्यार्थी थी।

No comments:

Post a Comment