राज.श्रमजीवी पत्रकार संघ चाकसू शाखा की बैठक सम्पन्न
बैठक में उपस्थित पत्रकार■अतुल्य राजस्थान @ न्यूज...
चाकसू। यहां नीलकंठ हनुमान महादेव मन्दिर परिसर में रविवार को राज.श्रमजीवी पत्रकार संघ शाखा चाकसू उपखंड के सदस्य पत्रकार बन्धुओं की बैठक चाकसू अध्यक्ष आर.एन सावरियां की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई..!
बैठक में अध्यक्ष आर.एन.सांवरिया ने कहा कि परस्पर संवाद एवं समन्वय बनाए रखने के साथ सामूहिक उत्तरदायित्व की भावना से पत्रकार साथी काम करें। इस दौरान श्रमजीवी पत्रकार संघ के संगठनात्मक ढांचे के विस्तार पर विचार-विमर्श किया गया।
संघ महासचिव मुकेश के सिर्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि चाकसू एवं कोटखावदा तहसील क्षेत्र के पत्रकारों ने संगठन की एकता, पत्रकारिता धर्म के प्रति न्याय एवं परस्पर समन्वय रखते हुये एक-दूजे की मदद का संकल्प लिया। साथ ही बैठक में प्रशासन से समुचित तालमेल रखते हुये क्षेत्र की समस्याओं को सामने लाते हुये उनके निराकरण करवाने मे अहम भूमिका निभाने का निर्णय लिया गया। नि:शुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन करवाने, पत्रकारों की सदस्यता का नवीनीकरण करवाने, पत्रकारों के लिए परिचय पत्र तैयार करवाने, मासिक बैठक में उपस्थिति सुनिश्चित करने का निर्णय लिया गया।
इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार एवं संरक्षक ओमशंकर गोस्वामी, शहर उपाध्यक्ष आमीन खान, ग्रामीण उपाध्यक्ष ओपी शर्मा, कोषाध्यक्ष गिरिराज प्रसाद शर्मा, मीडिया जर्नलिस्ट मुकुट बिहारी शर्मा, पंकज शर्मा, फकरुद्दीन खान, बाबूलाल सैनी, मोनू खण्डेलवाल, कैलाश गुर्जर, रामनरेश शर्मा, आर.पी. बैरवा, कोटखावदा तह. क्षेत्र से बजरंगलाल शर्मा, विनोद नेनिवाल सहित प्रिंट एण्ड इलेक्ट्रोनिक मीडिया पत्रकार बन्धु उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment