शिवदासपुरा पुलिस कार्रवाई से बजरी माफियाओं में दहशत
पुलिस एक्शन में...
.............
■ अतुल्य राजस्थान
चाकसू| क्षेत्र में अवैध बजरी काले कारोबार में लिप्त माफिया इतने सक्रिय है कि बजरी खनन पर रोक के बाद भी सुप्रीम कोर्ट के नियमों की आवहेलना कर अवैध रूप से बजरी खनन कर परिवहन करने से बाज नही आ रहे हैं|
चाकसू| क्षेत्र में अवैध बजरी काले कारोबार में लिप्त माफिया इतने सक्रिय है कि बजरी खनन पर रोक के बाद भी सुप्रीम कोर्ट के नियमों की आवहेलना कर अवैध रूप से बजरी खनन कर परिवहन करने से बाज नही आ रहे हैं|
शिवदासपुरा थाना पुलिस एसएचओ जितेंद्र सिंह राठौड़ के नेतृत्व में अवैध बजरी परिवहन पर शिकंजा कसते हुए आज इलाके से 17 वाहन जब्त किए है| जिनमें 11 ट्रैक्टर-ट्रॉलियां, 2 डम्फर बजरी से भरे तथा 4 वाहन खाली एवं मामले में लिप्त 5 वाहन चालकों को भी गिरफ्तार किया गया है| वहीं माइनिग विभाग अधिकारियों को इसकी सूचना देकर हवाले कर दिया गया|
शिवदासपुरा थाना एसएचओं जितेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि उच्चतम न्यायालय के आदेशों की पालना में इस कार्यवाही को अंजाम दिया गया| बजरी माफियाओं पर पुलिस की लगातार धरपकड जारी रहेगी|

गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट की रोक के बाद भी पिछले कई दिनो से रात के अंधेरे एवं दिन के उजाले में भी निर्बाद रूप से बजरी का परिवहन कर माफिया ठेकेदारों एवं कंपनियों के लिए बजरी का स्टॉक लगा चांदी कुट रहे है| जहां से अवैध रूप से बजरी बाजार में पहुंचाकर दूगुने-तिगुने दामों में बेचकर मुनाफा कमाने में लगे हैं| शिवदासपुरा पुलिस की इस कार्यवाही के बाद बजरी खनन माफियाओं मे हड़कम्प मच गया हैं।

शिवदासपुरा.थाने में जप्त अवैध बजरी के वाहन ट्रैक्टर-ट्रॉली।