Tuesday 4 April 2017

चाकसू में रामनवमी मौके पर एकल व सामूहिक विवाहों की धूम...

माली (सैनी) समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन को लेकर निकाली कलश शोभायात्रा  
■ अतुल्य राजस्थान @ न्यूज़... 
चाकसू। उपखण्ड क्षेत्र में रामनवमी के अबूझ सावे पर एकल व सामूहिक विवाहों की धूम है...
चाकसू में माली (सैनी) समाज के प्रथम सामूहिक विवाह सम्मेलन को लेकर मंगलवार को 2100 कलशों की भव्य शोभायात्रा निकाली गई। विवाह समिति अध्यक्ष राधेश्याम सैनी व मीडिया प्रभारी बाबूलाल सैनी ने बताया कि बुधवार को रामनवमी मौके पर समाज के 51 जोड़े परिणय सूत्र में बंधेंगे। समाज का यह पहला सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित हो रहा है।
    मंगलवार सवेरे महात्मा ज्योतिबा फुले संस्थान में वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ गणेश स्थापना ध्वज पूजन के बाद गाजेबाजे से कलश शोभायात्रा रवाना हुई। जिसमें 2100 कलश सिर पर लिए महिलाएं मंगल गीत गाते हुए नगर परिक्रमा की। 5 अप्रैल को बारात, निकासी, पाणिग्रहण संस्कार व विदाई का कार्यक्रम होगा। सामूहिक विवाह सम्मेलन को लेकर स्थानीय माली समाज मे काफी जोश देखने को मिल रहा है।

No comments:

Post a Comment