Saturday 8 April 2017

चाकसू के चहुमुंखी विकास के लिए सदैव तत्पर : लक्ष्मीनारायण बैरवा

...दो गांवों को मिली सड़कें, स्कूल को कक्षा-कक्ष 
ग्राम पंचायत बरखेड़ा व बल्लुपुरा में विकास कार्य का लोकार्पण
.....
■ अतुल्य राजस्थान @ न्यूज़... 
चाकसू। चाकसू विधायक लक्ष्मीनारायण बैरवा ने शनिवार को ग्राम पंचायत बरखेड़ा और नवसृजित ग्राम पंचायत बल्लुपुरा क्षेत्र में लाखों रुपये की लागत से किए गए विकास कार्यो का लोकार्पण किया।
     विशिष्ट अतिथि पंचायत समिति चाकसू प्रधान पिंकी मीणा, जिला पार्षद भूणाराम गुर्जर, डायरेक्टर सीताराम चौसला सहित अन्य जनप्रतिनिधि भी मौजूद थे।
वहीं विकास कार्यो से खुश होकर ग्रामीणों ने सभी अतिथियों का स्वागत  किया व शील्ड देकर सम्मानित किया।
     समारोह में बोलते हुए चाकसू विधायक ने कहा कि भाजपा सरकार में विकास कार्यो की आंधी चल रही है। विधायक ने कहा कि वे चाकसू के चहुमुंखी विकास के लिए सदैव तत्पर है। विधानसभा क्षेत्र में तीन साल में जितने विकास कार्य हुए उतने पहले कभी नही हुए। सड़क, पानी, बिजली, शिक्षा, चिकित्सा आदि गांव के विकास कार्यों में शामिल है।
     विधायक ने शनिवार को ग्राम बरखेड़ा में 7.5 लाख की बनी सीसी सड़क लोकार्पण किया तथा प्राथमिक विद्यालय में दो कमरों के लिए 5 लाख रुपए और फनीर्चर के लिए 50 हजार देने की घोषणा की। वहीं बल्लुपुरा में राजकीय विद्यालय में कक्षा-कक्ष, गांव में पेयजल योजना व सीसी सड़क का लोकार्पण किया। इस दौरान ग्राम सरपँच व ग्रामीण मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment