Wednesday, 29 March 2017

चाकसू : आंगनबाड़ी केंद्र पर हुई बच्चों के विकास को लेकर अभिभावकों की बैठक

■ अतुल्य राजस्थान @ न्यूज़... 
चाकसू। चाकसू में निजी स्कूलों की तर्ज पर वार्ड नं-14 स्थित आंगनबाड़ी केंद्र भी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका की अभिभावकों के साथ बैठक हुई। इसका उद्देश्य अभिभावकों को बच्चों की गतिविधियों से अवगत करना भी था। साथ ही बच्चों के विकास पर चर्चा हुई।
      आंगनबाड़ी कार्यकर्ता रामजानकी शर्मा ने अभिभावकों से बच्चों को नियमित बच्चे आंगनबाड़ी भेजने के लिए मोटिवेट किया। बैठक में बच्चों के शारीरिक विकास, रचनात्मक कार्यों में सक्रियता व कमजोरी के बारे में बताया गया, ताकि उनकी कमियों को दूर किया जा सके। साथ ही बताया कि आंगनबाड़ी सेंटर केवल दलिया खिचड़ी सेंटर नहीं है आंगनबाड़ी भी स्कूल की एक इकाई है।
      बैठक में आंगनबाड़ी सहायिका मंजुलता शर्मा व सहयोगनी मोहिनी कुमावत सभी बच्चों के अभिभावक माताएं उपस्थित थी। गौरतलब है कि महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की ओर से प्रत्येक माह में आंगनबाड़ी केंद्र में अभिभावकों की बैठक शुरू की गई है, ताकि बच्चों का रिपोर्ट कार्ड सामने लाया जा सके।
......

No comments:

Post a Comment