Sunday 9 April 2017

चाकसू जैन समाज ने महावीर जयंती पर निकाली शोभायात्रा, दिया अहिंसा का संदेश,

जैन मंदिरों में हुए अनेक कार्यक्रम
..... 
■ अतुल्य राजस्थान @ न्यूज़...
चाकसू। चाकसू कस्बे में जैन समाज की ओर रविवार को जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी की जयंती हर्षोल्लास से मनाई गई। इस दौरान जैन मंदिर में भक्तों ने तीर्थंकर भगवान महावीर की पूजा अर्चना की।
     जैन श्रद्धालुओं ने शहर मे पालकी शोभायात्रा निकालकर अहिंसा का भी संदेश दिया। यात्रा के अंतिम दौर तक भक्त भजनों पर झूमते रहे। इस दौरान महिलाएं केसरिया रंग की साड़ी व पुरुष सफेद वस्त्र पहने हुए जुलूस में शामिल हुए। जैन समुदाय भगवान महावीर के जयकारे लगाते हुए चल रहे थे। वहीं सुबह छह बजे से जैन मंदिर में भक्तों की भीड़ उमड़नी शुरू हो गई।
     समाज के रवि गांगवाल ने बताया कि कोट मोहल्ला स्थित जैन मंदिर से भगवान महावीर स्वामी की शोभायात्रा शुरू की गई। जो मुख्य बाजार से होते हुए पुनः बड़ा जैन मंदिर पर संपन्न हुई। जहां अनेक जैन धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। जयंती पर जैन समाज के लोगों ने उपवास भी रखा। अध्यक्ष महेंद्र बड़साला और मंत्री वीके बोहरा ने समाज के लोगों को महावीर जयंती पर बधाई दी।

No comments:

Post a Comment