Saturday 15 April 2017

चाकसू में डॉ.भीमराव अम्बेडकर की 126वीं जयंती समारोह, श्रद्धा व सास्कृतिक कार्यक्रमों के साथ मनाई

.....
■ अतुल्य राजस्थान @ न्यूज़... 
चाकसू। यहां डॉ.भीमराव अम्बेडकर की 126वीं जयंती समारोह श्रद्धा व सास्कृतिक कार्यक्रमों के साथ धूमधाम से मनाया गया।
      डॉ.बीआर अम्बेडकर जयंती समारोह समिति चाकसू की ओर से शुक्रवार की शाम कोटखावदा मोड़ बैरवा धर्मशाला के सामने देर तक चले सास्कृतिक संध्या समारोह में बाबा साहेब के जीवन दर्शन चरित्र पर रोशनी डाली गईं।
      समारोह के मुख्य अतिथि चाकसू विधायक लक्ष्मीनारायण बैरवा, विशिष्ठ अतिथि प्रधान पिंकी मीणा, पूर्व विधायक प्रकाशचंद बैरवा, पूर्व चेयरमैन अब्दुल हमीद खोखर, पूर्व प्रधान बोदीलाल मीणा, वयोवृद्ध हरिनारायण बैरवा, पूर्व सरपंच नाथूलाल मीना, डॉ. मधुसूदन सिंह व डॉ. सतीश सेहरा ने डॉ.भीमराव अम्बेडकर एवं महात्मा जोतिबा फुले के चित्र समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की।
      इस मौके पर विधायक लक्ष्मीनारायण बैरवा ने कहा कि बाबा साहब एक ऐसी महान शख्सियत थे और उन्होंने न केवल भारत, बल्कि पूरी दुनिया में सामाजिक समरसता का संदेश दिया। उन्होंने कहा- हर व्यक्ति को ऐसे महान पुरुष से प्ररेणा लेनी चाहिए। इस दौरान नन्हे कलाकारों ने बाबा साहेब एवं महात्मा फुले के आर्थिक, सामाजिक और राजनीतिक जीवन को दर्शाते हुए अनेक रंगारंग कार्यक्रम पेश किए।
     कार्यक्रम में समिति द्वारा अम्बेडकर एवं फुले जीवन दर्शन पर निबन्ध व भाषण प्रतियोगिता में विजेता बालकों को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
     समिति अध्यक्ष जगदीश नारायण बैरवा ने बताया कि जयंती समारोह को लेकर सुबह 9 बजे बैरवा छात्रावास से विशाल बाइक रैली निकाली गई। सबसे आगे रथ में संविधान निर्माता बाबा साहेब अम्बेडकर व महात्मा फुले की तस्वीर शोभायमान थी। शाम को सास्कृतिक संध्या समारोह का आयोजन किया, जिसमें समिति के सभी पदाधिकारी, सदस्यों ने भरपुर सहयोग प्रदान किया। कार्यक्रम का मंच संचालन हरिराम किवाड़ा ने किया।
     कार्यकर्ताओं में मास्टर नारायण लाल बैरवा, घनश्याम गौतम, सचिन सांवरिया, भोमाराम जी, सीताराम मंडावरिया, हनुमान सिंह सैनी, पार्षद मोहनलाल बोहरा, लादूराम वर्मा, खेमचंद लोदवाल, शंकरलाल बैरवा, डीपी सैनी, पूर्व पार्षद सुरेंद्र सांवरिया, सीताराम वर्मा दुबे का बाढ़ सहित सैकड़ों भीम भक्त मौजूद थे।



1 comment: