Wednesday 26 April 2017

विमुक्त घुमंतू-अर्द्ध घुमंतू जाति कल्याण बोर्ड अध्यक्ष जगमाल सिंह ने किया दौरा

चाकसू वार्ड-1 कंजर बस्ती के लोगों की सुनी समस्याएं 
....
■ अतुल्य राजस्थान @ न्यूज़... 
चाकसू/जयपुर। राजस्थान राज्य विमुक्त घुमंतू-अर्द्ध घुमंतू जाति कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष जगमाल सिंह ने चाकसू का दौरा किया...
     इस दौरान घुमंतू जाति कल्याण बोर्ड अध्यक्ष जगमाल सिंह ने नगर पालिका चाकसू वार्ड-1 कंजर बस्ती में लोगों की समस्याएं सुनी। कहा कि गरीब की झोंपड़ी वह भूमि किसी पवित्र मंदिर से कम नही, बशर्ते भगवान के घर दीपक जलाने की आवश्यकता है। गरीब व दलित वर्ग के घर सरकारी योजना का लाभ पहुंचे, इस पर पुरजोर दिया।
     राजस्थान राज्य अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष विकेश खोलियां, जयपुर अम्बेडकर पीठ के केएल बैरवा, भँवर नायक, जिला परिषद सदस्य भूणाराम गुर्जर भी उनके साथ मौजूद थे। कार्यक्रम आयोजन समिति एवं डीटीएनटी प्रकोष्ठ पूर्व अध्यक्ष ग्यारसीलाल गोगावत और वार्ड-1 पार्षद गिर्राज प्रसाद सैनी ने कंजर बस्ती को बीसलपुर योजना से जोड़कर शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने, सड़क का डामरीकरण तथा मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग का ज्ञापन सौंपा। जिस पर घुमन्तू जाति कल्याण बोर्ड अध्यक्ष ने मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देशित किया।
     कार्यक्रम में चाकसू तहसीलदार अनिल चौधरी, पार्षद केबी शर्मा, परमजीत सिंह, मोहन बोहरा, सीताराम खींची, पूर्व पार्षद पपुल मालावत, भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता सरदार सुरेंद्र सिंह, शंकरलाल यादव आदि अन्य जनप्रतिनिधियों का बस्ती के लोग ने साफा व माला पहनाकर स्वागत किया।

No comments:

Post a Comment