Wednesday 8 November 2017

चाकसू SDM की पहल पर मरीज का प्राइवेट चिकित्सा केंद्रों पर भी उपचार,

चाकसू में सेवारत चिकित्सक हड़ताल से जुड़ा मामला 
चाकसू सेटेलाइट अस्पताल में चिकित्सा व्यवस्था पर मॉनिटरिंग करते SDM रणजीत सिंह।
चाकसू में मरीजों का उपचार का मोर्चा संभाले यूनानी चिकित्सक डॉ.लियाकत अली।
........
■ अतुल्य राजस्थान @ न्यूज... 
चाकसू। चाकसू में सेवारत चिकित्सक सरकार से वेतन ग्रेड संबंधी अलग से कैडर बनाने सहित 33 मांगों को लेकर विगत 6 नवम्बर से बेमियादी सामूहिक अवकाश पर चल रहे है। इसके चलते चिकित्सा सेवाएं बुधवार को तीसरे दिन भी प्रभावित रहीं। हालांकि चाकसू सेटेलाइट अस्पताल में आयुष चिकित्सको ने जिम्मेदारी संभाली हुए है। जिससें मरीजों को दवा उपचार में थोडी सोहलियत जरूर मिली है।
    यूनानी चिकित्सक डॉ.लियाकत मंसूरी व आर्युवेदिक चिकित्सा अधिकारी डॉ.समीक्षा सोनी व होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ.अखिलेश ने पूरी व्यवस्था का मौर्चा सम्भाल कर मरीजों का सन्तुष्टि से उपचार कर राहत पहुंचा रहे हैं।
    उपखण्ड रणजीत सिंह गोदरा ने अस्पताल व्यवस्थाओं की निरन्तर मोनिटरिंग करते हुए मौजूद स्टाप को आवश्यक दिशा निर्देश देकर क्षेत्र के तीन प्राइवेट चिकित्सा केंद्रों को भी मरीजों का उपचार व इमरजेंसी सेवा के लिए पाबन्द किया है।

No comments:

Post a Comment