Monday 27 November 2017

चाकसू में दीनदयाल विशेष योग्यजन शिविर 29 नवम्बर को

..............
■ अतुल्य राजस्थान @ न्यूज... 
चाकसू। पंडित दीनदयाल उपाध्याय विशेष योग्यजन शिविर के द्वितीय चरण के तहत नि:शक्तता प्रमाणीकरण शिविर बुधवार को चाकसू पंचायत समिति सभागार में चिकित्सा विभाग एवं समाज कल्याण विभाग के सहयोग से आयोजित किया जाएगा।
      विकास अधिकारी कृष्णा माहेश्वरी व ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.सौम्य पण्डित ने एक प्रेस नोट जारी कर बताया कि इस शिविर में चिह्नित विशेष योग्यजनों को यूडीआईडी एवं डिजिटल निशक्तता प्रमाण पत्र वितरित किए जाएंगे। शिविर में दिव्यांगों के 5 प्रकार की निशक्तताओं अंधता, अल्प दृष्टि, श्रवण बाधित, चलन-निशक्तता एवं ऑटिज्म के प्रमाणीकरण का कार्य ही किया जाएगा। प्रातः 10 बजे से शाम 5 तक शिविर आयोजित होगा।
      विशेष योग्यजन अपने साथ पंजीयन रसीद, आय प्रमाण पत्र, मूल निवास प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, भामाशाह कार्ड, आधार कार्ड समेत दस्तावेज अपने साथ शिविर स्थल पर लाएं। 

No comments:

Post a Comment