Monday 1 May 2017

चाकसू क्षेत्र में बेचे जा रहे है एक्सपायरी डेट के पेय पदार्थ, ग्राहकों की शिकायत

कोथून में एक्सपायरी डेट के पेय पदार्थ कोल्ड ड्रिंक दिखाकर विरोध जताते लोग। 
......
■ अतुल्य राजस्थान @ न्यूज़... 
चाकसू। जंहा लोग गर्मी के भीषण मौसम में बीमारियों से बचने के उलटे सीधा खाने से बच रहे है और गर्मी से राहत के लिए महंगे दाम पर शीतल पेय पदार्थ खरीद कर उनका सेवन कर रहे है, लेकिन यह शीतल पदार्थ उनकी जान को जोखिम में डाल रहे है।
      इस तरह का मामला चाकसू के कोथून में देखने को मिला। यंहा स्थानीय दुकानदारों द्वारा एक्सपायरी डेट के पेय पदार्थ बेचे जा रहे है। ऐसा ही एक मामला एक किराणा स्टोर पर देखने को मिला। इस दुकान पर ग्राहक ने दुकानदार से कोल्ड ड्रिक की सवा दो लीटर की बोतल खरीदी जब ग्राहक ने बोतल को खोलकर उसका सेवन किया, तो उसमें बदबू आ रही थी और उसका स्वाद भी कडवा था और उस पदार्थ को पीते ही उलटी हो गयी।
       जब ग्राहक ने बोतल को गहराई से देखा तो दुकानदार ने वर्ष 2015 की डेट की बोतल दे दी और वापिस लेने से मना कर दिया तो ग्राहक सहित स्थानीय लोगों ने दुकान के सामने ही जोरदार प्रदर्शन किया। इस पर दुकानदार दुकान का शटर बंद करके भाग गया। इस दौरान ग्रामीणों ने इसकी सूचना फूड इन्स्पेक्टर को की, जिन्होंने उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।

No comments:

Post a Comment