Tuesday 30 May 2017

डॉ.बंसल की गिरफ्तारी की मांग, चाकसू में PM व CM के नाम उपखण्ड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

चाकसू में SDM के पीए को PM/CM के नाम ज्ञापन सौंपते सैनी समाज के कार्यकर्ता। 
....... 
■ अतुल्य राजस्थान @ न्यूज... 
चाकसू/जयपुर। एक निजी अस्पताल में ईलाज के दौरान चिकित्सक की लापरवाही से सैनी समाज के युवा समाज सेवक रतनलाल सैनी की हुई मौत मामले ने तूल पकड़ लिया है।
        चाकसू में फुले बिग्रेड सैनी समाज प्रदेश संगठन मंत्री हनुमान सैनी के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ता उपखण्ड कार्यालय पहुंचकर प्रधानमंत्री व राज्य की मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि रतनलाल सैनी के इलाज में लापरवाही बरतने वाले दोषी डॉ.बंसल की गिरफ्तारी की मांग करते हुए कहा कि ईलाज में लापरवाही बरतने के कारण रतनलाल की मौत हुई और उसके बाद भी चिकित्सक के दवाब में रतनलाल के परिजनों को पुलिस द्वारा तंग किया जा रहा है जो घोर अन्याय है। जिसे समाज सहन नहीं करेगा। सरकार और पुलिस से मांग करते हुए कहा की तुरंत दोषी चिकित्सक बंसल को गिरफ्तार किया जाए और मृतक के परिजनों को मुहावजा दिया जाये।
       इस दौरान महात्मा ज्योतिबा फुले सेवा संस्थान अध्यक्ष रामवतार सैनी, बजरंग दल अध्यक्ष कोमल सैनी, युवानेता लालाराम जादम, शंकर गोनेरिया, मुकेश काशीपुरा, भवानीशंकर सैनी, काना सैनी, अशोक कुमार सैनी, बाबूलाल सैनी आदि कई कार्यकर्ता मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment