Tuesday 2 May 2017

चाकसू में 4 मई को सामूहिक एवं एकल विवाह समारोह की रहेगी धूम, बाजारों में रौनक

.......
■ अतुल्य राजस्थान @ न्यूज... 
चाकसू। उपखण्ड क्षेत्र में 4 मई जानकी नवमी अबूझ सावे पर सामूहिक एवं एकल विवाह समारोह की धूम रहेगी। इसकों लेकर बाजारों में भी रौनक देखी जा सकती है।
       चाकसू में एस.एम.पैराडाइज में श्रीकुमावत क्षत्रिय समाज के द्वितीय सामूहिक विवाह सम्मेलन में 11 जोड़े एक दूजे के हमसफ़र बनेंगे। श्रीकुमावत समाज समिति अध्यक्ष लल्लूलाल दोराया ने बताया कि विवाह सम्मेलन को लेकर समाज द्वारा 4 मई को प्रातः7 बजे गणेश पूजन तदपश्च्यात कलश एवं शोभायात्रा निकाली जाएगी। प्रातः11 बजे पाणिग्रहण संस्कार कार्यक्रम होगा।
       वहीं दूसरी ओर शीतलामाता में राज.बलाई समाज विकास समिति की ओर से राज्य स्तरीय पहला सामूहिक विवाह सम्पन्न कराया जाएगा। समाज अध्यक्ष रामावतार बलाई ने बताया कि जानकी नवमी पर समाज का होने वाला प्रथम विवाह सम्मेलन में 51 जोड़े परिणय सूत्र में बंधेंगे। इसमे सभी नेगचार सामाजिक परम्परागत रीति-रिवाज के साथ निकासी, तोरण एवं वरमाला एवं विदाई आशीर्वाद सम्मान समारोह तथा सामूहिक भोज का आयोजन होगा। समिति की ओर से नवविवाहित जोड़ियों को घरेलू आदि सामान उपहार स्वरूप दिए जाएंगे।

No comments:

Post a Comment