Thursday 4 May 2017

चाकसू में सामूहिक विवाह सम्मेलनों की रही धूम, शहनाई, बधाई और विदाई कार्यक्रम सम्पन्न

अतिथियों ने वर-वधुओं को दिया शुभ आशीर्वाद 
विधानसभा अध्यक्ष कैलाश मेघवाल, सांसद रामचरण बोहरा, हरिश्चंद मीना, क्षेत्रीय विधायक एल.एन. बैरवा, कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता अर्चना शर्मा भी रही मौजूद 
.....
■ अतुल्य राजस्थान @ न्यूज... 
चाकसू। चाकसू में 4 मई जानकी नवमी के मौके पर गुरुवार को विभिन्न समाजों की ओर से आयोजित हुए अलग-अलग स्थानों पर सामूहिक विवाह सम्मेलनों में मेले से माहौल रहा...
विवाह समारोह की धूम के बीच उल्लास और गाजेबाजे से बारात निकासी हुई। वहीं तोरण व वरमाला तथा पाणिग्रहण संस्कार सामाजिक रीति-रिवाज के साथ सम्पन्न कराया गया।
      कस्बे में श्री परशुराम गौड़-सनाढ्य ब्राह्मण समाज के 21जोड़े, श्रीकुमावत क्षत्रिय समाज के 9 जोड़े तथा शीतलामाता में आयोजित राज०बलाई समाज के 39 जोड़े परिणय सूत्र बंधन में बंधे। जिसमें समाज के हजारों दूर-दराज से आये महिला पुरुष साक्षी बने।
      वैवाहिक समारोह में पहुंचे अतिथियों ने सामूहिक विवाह समारोह को दहेज जैसी सामाजिक कुरीतियों के उन्मूलन की दिशा में सकारात्मक कदम बताया।
      शीतलामाता में आयोजित राज०बलाई समाज विवाह सम्मेलन में मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष कैलाश मेघवाल, दौसा सांसद हरीशचंद मीना, चाकसू विधायक लक्ष्मीनारायण बैरवा, संसदीय सचिव डॉ०कैलाश वर्मा थे।
      वहीं चाकसू में श्री परशुराम ब्राह्मण समाज के सम्मेलन में जयपुर सांसद रामचरण बोहरा, प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता अर्चना शर्मा, प्रदेश महासचिव सुशील शर्मा, विप्र समाज प्रदेशाध्यक्ष अनुराग शर्मा, पूर्व बस्सी विधायक जगदीश तिवाडी, प०परुषोतम गौड़ समेत अनेक अतिथियों ने शिरकत की और वर-वधु जोड़ों को नवदाम्पत्य जीवन के लिए शुभ आशीर्वाद प्रदान किया।
      समिति एवं भामाशाहों की ओर से नवविवाहित जोड़ों को टीवी, फ्रीज, कूलर-पंखे, सोने-चांदी आभूषण सहित अन्य कीमती वस्तुएं उपहार स्वरूप दी गई।
 







No comments:

Post a Comment