Thursday 23 March 2017

चाकसू में PM आवास योजना (ग्रामीण) का शुभारंभ, 90 लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र सौंपे

योजना में गरीबों को मिलेगा लाभ : विधायक लक्ष्मीनारायण बैरवा 
लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र सौंपते विधायक एल.एन.बैरवा ....
■ अतुल्य राजस्थान @ न्यूज... 
चाकसू। चाकसू विधायक लक्ष्मीनारायण बैरवा क्षेत्र के दौरे पर रहे... इस दौरान पंचायत समिति चाकसू में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण व लाभार्थियों का एक दिवसीय प्रशिक्षण का विधायक लक्ष्मीनारायण बैरवा ने शुभारंभ किया।
    विधायक ने कहा कि यह योजना उन गरीब लोगों के लिए है जिनके पास रहने के लिए पक्के मकान नही है। इस योजना के अंतर्गत  एक लाख 48 हजार 290/-रू. की राशि स्वीकृत की गई है, जो लाभार्थियों को तीन किश्त मे दिए जाएंगे।
    इस अवसर पर विधायक ने 90 पात्र लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र वितरण किए। दूसरी तरफ 15 विकलांगों को ट्राई साइकिलें भी दी गई।
    कार्यक्रम में उपखंड अधिकारी रणजीत सिंह, प्रधान पिंकी मीणा, विकास अधिकारी कृष्णा माहेश्वरी, जिला परिषद सदस्य भूणाराम गुर्जर, भाजपा चाकसू देहात अध्यक्ष राजाराम खींची, कोटखावदा मण्डल अध्यक्ष कजोड़ चौधरी, नगर चाकसू भाजयुमो अध्यक्ष कृष्णबिहारी शर्मा, कोथून सरपंच बद्रीनारायण जाट, पार्षद शंकरलाल जांगिड़ व पूर्व प्रधान बोदीलाल मीना समेत अधिकारीगण-पंचायत जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।



No comments:

Post a Comment