Sunday 12 March 2017

चाकसू : ...सर्वार्थसिद्धि योग गोधूलि वेला में किया होलिका दहन

सोमवार को धुलंडी का पर्व मनाया जाएगा 
■ अतुल्य राजस्थान @ न्यूज़... 
चाकसू/जयपुर। वसन्त की मस्ती और उल्लास लोगों में ही नहीं प्रकृति में भी दिखाई देता है। फाल्गुन शुक्ल पूर्णिमा से दो दिन तक मनाए जाने वाला रंगों का त्योहार रविवार की शाम होलिका दहन के साथ शुरू हो गया...
     जयपुर जिले के चाकसू व ग्रामीण अंचल में लोगों ने विधिविधान एवं धार्मिक आयोजनों के साथ व्रत उपवास रखा और सर्वार्थसिद्धि योग गोधुली वेला में होलिका दहन कर सुख-समृद्धि की कामना की।
      इस दौरान होलिका दहन में अंकुरित धान की बालिया भूनकर परिवार सुख व समॢद्धि के लिए महिलाओं ने मंगल गीत गाकर होली पूजन किया। वहीं सोमवार को धुलंडी पर्व एक-दूसरे के रंग-गुलाल लगाकर उल्लास के साथ मनाया जाएगा।
      इधर, दूज तिथि से कंवारी कन्याएं एवं नवविवाहिताएं गणगौर का पूजन प्रारम्भ करेगी, जो सोलेहे दिनों तक जारी रहेगा।
      धुलण्डी के लिए कस्बे के बाजारों में रंग-गुलाल और बच्चों के लिए पिचकारियों की दुकाने सजकर तैयार है, नई-नई रंगों और डिजाइनों की पिचकारियां बच्चों के साथ बडों का मन भी लुभा रही है।
      जिनमे पीएम मोदी सहित अन्य राजनेताओं की फोटों युक्त रंग-पिचकारिया शामिल है।

No comments:

Post a Comment