Thursday 16 March 2017

चाकसू में चोर हुए बेख़ौफ़, रोज हो रही चोरियां?

पुलिस गश्त पर सवाल उठा 
.... 
■ अतुल्य राजस्थान @ न्यूज़... 
चाकसू। चाकसू में अब चोर बेख़ौफ़ हो गए है, क्षेत्र में रोज हो रही चोरी की घटनाएं पुलिस गश्त पर सवाल पैदा कर रही है...      बेख़ौफ़ चोरों ने बीती रात चाकसू थाना इलाके के ग्राम छांदेलकलां पंचायत अटल सेवा केन्द्र ईमित्र पर चोरी की वारदात की। जहां अज्ञात चोरों ने भवन का ताला तोड़कर 2 फोटो कॉपी मशीन, कम्प्यूटर सेट, लेजर प्रिन्टर, लेपटॉप-बायोमेट्रिक मशीन, पंखे, यूपीएस सिस्टम अन्य लाखों का रुपए के सामान पर हाथ साफ किया।
     शुक्रवार सुबह जब पंचायत सेकेट्री गोविन्द गौड़ व सरपंच मांगीलाल बैरवा व ईमित्र कर्मी अटल सेवा केंद्र पंचायत भवन पहुंचे, तो चोरी की वारदात का पता चला, सूचना पर चाकसू थाना पुलिस ने मौके का जायजा किया है। मामला दर्ज कर जाँच शुरू करदी।
    दूसरी तरफ इसी रात अजमेरीपुरा गांव में सोरऊर्जा की रोड़लाईट 9 बेट्रिया चोरी होने की सूचना मिली है।

No comments:

Post a Comment