Thursday 23 March 2017

चाकसू में महिलाओं ने दशा माता का पूजन किया

......
■ अतुल्य राजस्थान @ न्यूज़...
चाकसू | चाकसू कस्बा ग्रामीण अंचल में महिलाओं ने गुरूवार को शीतलासप्तमी पर्व के तीसरे दिन दशा माता का विधि-विधान से पूजन कर परिवार में मंगल की कामना की। इसके लिए महिलाओं ने पीपल के पेड़ की पूजा अर्चना की। दशा माता की कहानी सुनकर सूत का धागा गले में धारण किया।
    गौरतलब है कि होली के दूसरे दिन से कच्चे धागे की पूजा करने वाली महिलाएं चैत्र कृष्ण दशमी के दिन सूत के धागे को हल्दी में भिगोकर उसे गले में धारण करने के साथ ही दशामाता की कथा का पूर्ण भक्तिभाव से श्रवण करती है और व्रत उपवास रखती है। इस कडी़ में आज सुबह स्नानादि कार्यो के बाद सुहागिन महिलाएं घर के आंगन को गोबर से लीपकर हल्दी, मेहंदी, कुमकुम व चावल से दशामाता की पूजा अर्चना कर पति की दीर्घायु की कामना में पीपल वॢक्ष का पूजन करती हुई दिखाई दी। व्रत का उद्यापन करने वाली महिलाओं ने दस महिलाओं को भोजन करवाकर यथाशक्ति भेंट भी प्रदान की और बुजुर्गों का आशीर्वाद लिया।

No comments:

Post a Comment