Sunday 8 October 2017

क्षेत्र विकास के लिए शिक्षा की नींव जरूरी : सांसद हरिश्चंद मीना

विधायक बैरवा ने कहा- उनके कार्यकाल में हुए ऐतिहासिक कार्य, किसी पार्टी विशेष ने नहीं किए इतने काम... 
चाकसू MLA व MP ने किए विभिन्न विकास कार्यों के लोकार्पण, जिपस व प्रधान रही मौजूद
विकास कार्यों का लोकार्पण करते सांसद व विधायक अन्य अतिथि।
मंचसीन MP हरिश्चंद मीना, चाकसू MLA लक्ष्मीनारायण बैरवा, जिपस भूणाराम गुर्जर, प्रधान पिंकी मीना अन्य।                    फोटो- अतुल्य राजस्थान
.............
■ अतुल्य राजस्थान @ न्यूज... 
चाकसू। चाकसू में दौसा सांसद हरिश्चंद मीणा ने कहा कि क्षेत्र विकास के लिए शिक्षा की नींव जरूरी है। ऐसे में अपने बालकों को बिना किसी भेदभाव के बेटा हो या बेटी सभी को शिक्षा से जोड़ना चाहिए।
      चाकसू विधायक लक्ष्मीनारायण बैरवा ने कहा कि सभी ग्रामीणों को बच्चों की पढ़ाई पर ध्यान देना चाहिए एक शिक्षित बच्चा अपने माता पिता व क्षेत्र का नाम रोशन कर सकता है। क्षेत्र विकास पर बोलते हुए कहा कि अब तक विधानसभा क्षेत्र में 6 सौ 50 करोड़ रुपये से अधिक के विकास कार्य बिना किसी भेदभाव के हुए है, किसी पार्टी विशेष ने इतने काम नहीं करवाएं होंगे जो उनके कार्यकाल में यह ऐतिहासिक रहे। उन्होंने कहा कि अभी तो पूरा एक साल बाकी है क्षेत्र विकास के लिए कोई कोर कसोर नहीं छोड़ेंगे।
     रविवार को चाकसू विधायक लक्ष्मीनारायण बैरवा व दौसा सांसद हरिश्चंद मीना क्षेत्र के दौरे पर थे। इस दौरान ग्राम पंचायत आकोडिया के खाजलपुरा राजकीय विद्यालय में विधायक कोष से निर्मित कक्षा-कक्ष, सड़क, पेयजल, श्मशान घाट चारदीवारी समेत विभिन्न विकास कार्यों का लोकर्पण किया। जिपस भूणाराम गुर्जर ने खाजलपुरा विद्यालय में सिंगलफेज हैडपम्प लगाने की घोषणा की।
      इसी प्रकार निमोडिया ग्राम की आदर्श राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में फर्नीचर अन्य घोषणाओं के साथ अनेक कार्यो का लोकार्पण किया।
      इस अवसर पर अतिथि सांसद हरिश्चंद मीना व विधायक लक्ष्मीनारायण बैरवा, जिला परिषद सदस्य भूणाराम गुर्जर, चाकसू प्रधान पिंकी मीणा, संरपच संघ अध्यक्ष बद्री नारायण चौधरी, कोटखावदा बीजेपी मण्डल अध्यक्ष कजोड़ चौधरी, महामंत्री श्रवण लाल, मुकेश गोरली, सरदार सुरेंद्र सिंह, कौशल गौतम, सेवत सिंह चन्दलाई, अर्जुनसिंह हिगोनिया, बल्लुपुरा सरपंच रामफूल बैरवा का स्थानीय सरपंच नेतृत्व में ग्रामीणों ने अंग वस्त्र देकर मालाओं से स्वागत किया। 

No comments:

Post a Comment