बधाई देने वालों का लगा तांता,
खटीक युवा समाज अध्यक्ष विक्रम सांवरिया के नेतृत्व में किया गया स्वागत
अ.भा. बैरवा महासभा चाकसू इकाई अध्यक्ष सूरजमल बैरवा का 51 किलो फूल माला से स्वागत करते खटीक युवा समाज अध्यक्ष विक्रम सांवरिया के नेतृत्व में लोग।
...........
■ अतुल्य राजस्थान @ न्यूज...
चाकसू। यहां अखिल भारतीय बैरवा महासभा चाकसू इकाई के अध्यक्ष चुने जाने के बाद नीलकंठ प्रॉपर्टीज के मालिक सूरजमल बैरवा को लगभग सभी वर्ग विशेष की ओर उनके कार्यालय आवास पर शुभकामनाएं देने व स्वागतकर्ताओं का तांता लगा हुआ है।
शनिवार को खटीक युवा समाज अध्यक्ष विक्रम सांवरिया के नेतृत्व में लोगों ने 51 किलों की फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया।
गौरतलब है कि गत दिवस मंगलवार 10 अक्टूम्बर को प्रदेश कार्यकारिणी पदाधिकारी एवं जिलाध्यक्ष पूरणमल बैरवा के सानिध्य में हुए अखिल भारतीय बैरवा महासभा चाकसू ईकाई के चुनाव प्रक्रिया में नीलकंठ प्रोपर्टीज मालिक सूरजमल बैरवा को निर्विरोध अध्यक्ष चुने जाने पर शुभकामनाएं दी गई।
खटीक युवा समाज अध्यक्ष विक्रम सांवरिया के नेतृत्व में किया गया स्वागत

■ अतुल्य राजस्थान @ न्यूज...
चाकसू। यहां अखिल भारतीय बैरवा महासभा चाकसू इकाई के अध्यक्ष चुने जाने के बाद नीलकंठ प्रॉपर्टीज के मालिक सूरजमल बैरवा को लगभग सभी वर्ग विशेष की ओर उनके कार्यालय आवास पर शुभकामनाएं देने व स्वागतकर्ताओं का तांता लगा हुआ है।
शनिवार को खटीक युवा समाज अध्यक्ष विक्रम सांवरिया के नेतृत्व में लोगों ने 51 किलों की फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया।
गौरतलब है कि गत दिवस मंगलवार 10 अक्टूम्बर को प्रदेश कार्यकारिणी पदाधिकारी एवं जिलाध्यक्ष पूरणमल बैरवा के सानिध्य में हुए अखिल भारतीय बैरवा महासभा चाकसू ईकाई के चुनाव प्रक्रिया में नीलकंठ प्रोपर्टीज मालिक सूरजमल बैरवा को निर्विरोध अध्यक्ष चुने जाने पर शुभकामनाएं दी गई।
No comments:
Post a Comment