Saturday 14 October 2017

खेलों से बढता है भाईचारा : मुख्य सूचना आयुक्त चंद्रमोहन मीना

चाकसू के ग्राम झापदा कलां में क्रिकेट प्रतियोगिता का किया उद्घाटन, 48 टीमों ने लिया भाग 
...........
■ अतुल्य राजस्थान @ न्यूज... 
चाकसू। शनिवार को ग्राम झापदा कलां में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि राजस्थान सरकार में मुख्य सूचना आयुक्त चन्द्रमोहन मीना ने उपस्थित खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल से आपसी भाईचारा बढ़ता है। हार-जीत कोई मायने नहीं रखती। ऐसे में खेल को खेल की भावना से हीं खेलना चाहिए।
     आयोजकों ने बताया कि ग्राम झापदा कलां द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में 48 टीमें भाग ले रही हैं। उद्घाटन मैच शिवदासपुरा व बीलवा टीम के मध्य खेला गया। कार्यक्रम के दौरान सभी अतिथियों का माला व साफा पहनाकर स्वागत किया गया।
     इस अवसर पर चाकसू प्रधान पिंकी मीना, माडा परियोजना अधिकारी ओपी मीना, डॉ.ऋतूराज मीना, पूर्व प्रधान बोदीलाल मीना, देहलाल सरपंच भरत मीना, गिरधारीलालपुरा के नाथूलाल मीना समेत स्थानीय जनप्रतिनिधि व बडी संख्या में ग्रामीण खेल प्रेमी मौजूद रहे। 

No comments:

Post a Comment