Wednesday 11 October 2017

चाकसू में एक घण्टे की SDM बनी छात्रा निशा चौधरी

अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया :  
शालीनता से प्रशासनिक कार्यों में निभाई सहभागिता 
कहा-होना चाहिए बालिकाओं का विकास 
एक घण्टे के लिए SDM बनी 11वीं छात्रा निशा चौधरी व उपजिला कलक्टर रणजीत सिंह अन्य। 
..............
■ अतुल्य राजस्थान @ न्यूज... 
चाकसू। अन्तर्राष्ट्रीय बालिका दिवस पर बुधवार को उपखण्ड कार्यालय में एक घण्टे के लिए एसडीएम बनी 11वीं कक्षा की छात्रा निशा चौधरी ने अपनी प्राथमिकताएं बताई और गांव और ग्रामीण विकास को लेकर अपना दृष्टिकोण रखा।
      छात्रा निशा चौधरी ने बालिका शिक्षा और महिलाओं के सशक्तिकरण को लेकर कहा कि बालिकाओं का विकास होना चाहिए। निशा चौधरी ने बड़ी शालीनता से प्रशासनिक जिम्मेदारियों को समझा।
      इस मौके पर उपजिला कलक्टर रणजीत सिंह गौदारा ने बताया कि बालिका दिवस पर प्रशासन का SRKPS संस्थान के साथ मिलकर बालिका सशक्तिकरण के लिए लिया गया यह निर्णय एक अभिनव कार्यक्रम है। इससे बालिकाओं में लीडरशिप के गुण विकसित होंगे और बालिका सशक्तिकरण को सम्बल मिलेगा। राज्य सरकार 'बेटी बचाओं, बेटी पढ़ाओ' व बालिका शिक्षा के लिए निरन्तर प्रयासरत है। 

No comments:

Post a Comment