Wednesday 20 September 2017

देश के विकास की रीढ़ है शिक्षक : SDM रणजीत सिंह गौदारा

चाकसू में सेवानिवृत्त शिक्षकों को शिक्षक समाज से मिला भव्य सम्मान, गरिमामय कार्यक्रम
रिटायर्ड शिक्षकों सम्मान समारोह में उपस्थित SDM रणजीत सिंह व एड़ी.बीईईओ रमेशचन्द शर्मा 
..........
■ अतुल्य राजस्थान @ न्यूज़... 
चाकसू। देश के विकास की रीढ़ शिक्षक हैं, क्योंकि शिक्षित समाज से होने के बाद ही हमारा देश आगे बढ़ सकता है...
      ये बातें उपखण्ड अधिकारी रणजीत सिंह गौदारा ने बतौर मुख्य अतिथि चाकसू के शीतलामाता स्थित गुर्जर समाज धर्मशाला में शिक्षक समुदाय की ओर आयोजित शिक्षकों की विदाई समारोह में कही।
      उपखण्ड अधिकारी ने कहा कि गुरु का दायित्व लोगों को बडे़ सौभाग्य से मिलता है। इसके मद्देनजर शिक्षकों को चाहिए कि वह बच्चों को मन लगाकर शिक्षित करें। जिससे वह उच्च स्तर की शिक्षा प्राप्त कर सकें और अपने भविष्य को भी उज्ज्वल कर सकें। कहा कि सेवा समाप्त होने के बाद भी शिक्षकों को चाहिए कि वह लोगों को शिक्षा के प्रति जागरूक करें। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि अति0ब्लॉक शिक्षा अधिकारी रमेशचन्द शर्मा ने इस अनुठे, प्रेरणादायक आयोजन के लिये शिक्षक नेता लक्ष्मीनारायण मीणा, रामप्रकाश शर्मा, छाजूराम जाट को धन्यवाद देते हुये कहा कि शिक्षक अपने भावी जीवन को सकारात्मक सोच के साथ सक्रियता बनाए रखें।
      समारोह में 15 रिटायर्ड शिक्षकों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। इस मौके चाकसू तहसील क्षेत्र की राजकीय प्राथमिक/उच्च प्राथमिक विद्यालयों के तमाम शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment