Tuesday 31 July 2018

व्यक्ति किसी भी क्षेत्र में हो, आत्मविश्वास के साथ कार्य करें : SDM रणजीत सिंह गोदारा

चाकसू खॉल के बालाजी आश्रम पर गरिमामय विदाई कार्यक्रम, साफा-मालाओं से किया स्वागत
चाकसू. विदाई समारोह पर उपस्थित SDM रणजीत सिंह गोदारा, नायब तहसीलदार लालचंद शर्मा एवं गिरदावर गिरिराज शर्मा अन्य। 
................
■ अतुल्य राजस्थान
चाकसू| यहां खॉल के बालाजी आश्रम पर मंगलवार को आयोजित एक गरिमामय कार्यक्रम में अपने स्थानांतरण पर विदाई के दौरान उपखण्ड अधिकारी रणजीत सिंह गोदारा ने कहा कि केवल भाग्य के भरोसे नही अपने कार्य के बलबूते पर व्यक्ति आगे बढता है| कर्तव्य के प्रति दृढ़ इच्छाशक्ति के साथ कार्य करने वाला किसी भी क्षेत्र में पीछे नही रहता| गोदारा का स्थानांतरण झालावाड़ जिले में हुआ है|
     उन्होने राजस्व, पुलिस एवं न्यायालय कर्मचारियों के साथ साथ यहा के लोगों के सहयोग की सराहना की| इस अवसर पर नायब तहसीलदार लालचंद शर्मा एवं गिरदावर गिरिराज शर्मा की सेवानिवृत्ति पर सभी लोगो ने उनके कार्य व्यवहार की सराहना करते हुये भावभीनी विदाई दी| मंच संचालन पटवार संघ के युवा अध्यक्ष सुरेश कुमार चौधरी ने बहुत ही बेहतरीन तरिके से किया|
     कार्यक्रम में चाकसू तहसीलदार हरिसिंह राव, कोटखावदा तहसीलदार कार्तिकेय मीणा, सीआई राजेश विद्यार्थी, डॉ.सतीश सेहरा, अतुल्य राजस्थान के प्रधान संपादक मुकेश के सिर्रा समेत क्षेत्र के सभी पत्रकार एवं एसडीएम कार्यालय व राजस्व कार्यालय के लोग उपस्थित रहे| सेवानिवृत्त होने एवं तबादला होने वाले सभी अधिकारियों का साफा बंधवा माला पहना विदाई दी गई|
     आज ही के दिन राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय न०1 की प्रधानाचार्या श्रीमती शैलजा शर्मा, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी गंगाबिशन गुर्जर को स-सम्मान विदा किया गया| नगरपालिका चाकसू के कार्यालय सहायक लक्ष्मीनारायण सैन को उनकी सेवानिवृत्ति पर भावभीनी विदाई दी गई| कार्यालय कृषि उपज मंडी समिति में कार्यरत पर्यवेक्षक रतनसिंह चौहान को सेवानिवृत्ति पर मंडी कर्मचारियों एवं व्यापारियों ने स-सम्मान गाजेबाजे के साथ विदा किया|SDM रणजीत सिंह गोदारा को स-सम्मान विदाई देते थानाधिकारी राजेश विद्यार्थी... कोट.तहसीलदार कार्तिकेय मीणा अन्य।    -अतुल्य राजस्थान

No comments:

Post a Comment