Sunday 29 July 2018

चाकसू में अनाधिकृत सोनोग्राफी करते लैब संचालक को किया गिरफ्तार

राज्य PCPNDT दल का 126वां डिकाय आपरेशन
विराज एक्सरे एड डाइग्नोस्टिक सेंटर लैब पर कार्रवाई करते सोनोग्राफी मशीन भी जब्त
चाकसू. पीसीपीएनडीटी प्रकोष्ठ की कार्रवाई के दौरान गिरफ्तार लैब संचालक (गोले में) व टीम अधिकारी।
............
■ अतुल्य राजस्थान 
चाकसू. जयपुर| राज्य पीसीपीएनडीटी प्रकोष्ठ ने 126वां डिकाय ऑपरेशन के तहत रविवार कार्रवाई करते हुए चाकसू स्थित एक निजी रजिस्टर्ड विराज एक्स-रे एंड डायग्नोस्टिक सेंटर लैब पर संचालक उमाकांत धाकड़ को अनाधिकृत सोनोग्राफी करते गिरफ्तार कर लिया गया है|साथ ही काम में ली गयी सोनोग्राफी मशीन भी सील कर जब्त करली गई| 
     पीसीपीएनडीटी अधिनियम के प्रावधानों के अनुसार रजिस्टर्ड सोनोग्राफी सेंटर पर रजिस्टर्ड सोनोलॉजिस्ट या चिकित्सक ही किसी भी मामले में सोनोग्राफी कर सकता है| लेकिन इसके विपरीत यहां बिना सोनोलॉजिस्ट चिकित्सक के लैब पर संचालक सोनोग्राफी करते हुए पकड़ा गया| यह कार्यवाही पीसीपीएनडीटी टीम ने बोगस ग्राहक बनाकर की|
     अध्यक्ष राज्य समुचित प्राधिकारी पीसीपीएनडीटी एवं मिशन निदेशक एनएचएम नवीन जैन ने बताया कि पिछले कई दिनों से चाकसू में गर्भवती महिलाओं की अनाधिकृत व्यक्ति द्वारा सोनोग्राफी कर लिंग जांच करने की सूचना मिल रही थी| सूचना के पुष्टिकरण के बाद डिकाय दल तैयार किया गया| दल ने डिकाय गर्भवती महिला की रैफरल स्लिप तैयार कर विराज एक्स-रे एंड डायग्नोस्टिक सेंटर पर ले गये... वहां सेंटर संचालक उमाकांत धाकड ने डिकाय गर्भवती की सोनोग्राफी की| इशारा मिलते ही टीम ने उमाकांत धाकड़ को पीसीपीएनडीटी अधिनियम के प्रावधानों के तहत अनाधिकृत सोनोग्राफी के आरोप में गिरफ्तार कर काम में ली गयी सोनोग्राफी मशीन को सीज जब्त कर लिया गया|
     गौरतलब है कि विराज एक्स-रे एंड डायग्नोस्टिक सेंटर पर डा.सतीश व्यास को ही विभाग की ओर से अधिकृत किया गया है| साथ ही आरोपी उमाकांत न तो अधिकृत हैं और न ही सोनोग्राफी हेतु कोई योग्यता रखता है| इस डिकाय ऑपरेशन में सीआई अर्चना, कांस्टेबल देवेन्द्र सिंह शेखावत, जिला पीसीपीएनडीटी समन्वयक जयपुर प्रथम बबीता चौधरी, दौसा के  मुनेन्द्र शर्मा एवं अमित राठौड़ शामिल थे।

No comments:

Post a Comment