Tuesday 17 July 2018

चाकसू में ऋण माफी प्रमाण पत्र पाकर किसानों के खिले चहरे

ग्राम पंचायत शक्करखावदा व यारलीपुरा में ऋण माफी शिविर हुआ आयोजित
यारलीपुरा में किसानों को ऋण माफ़ी पत्र सौंपते चाकसू MLA लक्ष्मीनारायण बैरवा, जिपस भूणाराम गुर्जर, GSS अध्यक्ष जगदीश गुर्जर, अन्य।

शक्करखावदा में ऋण माफ़ी पत्र पाकर खुश किसानों... मौजूद चाकसू MLA लक्ष्मीनारायण बैरवा, जिपस भूणाराम गुर्जर, अन्य।
..........
■ अतुल्य राजस्थान
चाकसू| विधायक लक्ष्मीनारायण बैरवा मंगलवार को क्षेत्र के दौरे पर रहे| इस दौरान चाकसू उपखण्ड़ की ग्राम पंचायत शक्करखावदा व यारलीपुरा में आयोजित ऋण माफी शिविर में विधायक बैरवा ने किसानों को सरकार की योजनाओं की जानकारी दी...|
    ग्राम पंचायत शक्करखावदा में 456 सदस्यों को 1 करोड़ 8 लाख 93 हजार और यारलीपुरा पंचायत के 518 सदस्यों को 1 करोड़ 36 लाख 99 हजार रुपये के ऋण माफी प्रमाण पत्रो का वितरण किया| ऋण माफी प्रमाण पत्र पाकर किसानों के चहरे खिल उठे और सरकार की इस योजना की भरपूर प्रशंसा की|
     इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य भूणाराम गुर्जर, चाकसू विधानसभा विधि प्रकोष्ठ सह संयोजक अर्जुनसिंह राजावत, सरपंच पंचायत समिति सदस्य, जीएसएस अध्यक्ष जगदीश गुर्जर, देवेंद्र सिंह, शंकर सिंह, व्यवस्थापक पूरणमल, नारायण चौधरी, रामसहाय गुर्जर, मोहन सिंह सहित बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहें।

No comments:

Post a Comment