Friday 12 January 2018

लोगों को मिलेगा कम पैसे में उच्च क्वॉलिटी का भोजन : विधायक लक्ष्मीनारायण बैरवा

चाकसू में अन्नपूर्णा रसोई का किया शुभारम्भचाकसू में अन्नपूर्णा रसोई का शुभारंभ समारोह पर बोलते विधायक बैरवा व मंचसीन अतिथि।
शुरुआत में अपनी ओर से गरीबों को मुफ्त में खाना नाश्ता देते विधायक लक्ष्मीनारायण बैरवा।
............
■ अतुल्य राजस्थान @ न्यूज... 
चाकसू। मुख्यमंत्री घोषणा के अनुसार राज्य सरकार के स्वायत्त शासन विभाग द्वारा संचालित दो अन्नपूर्णा रसोई वेन का चाकसू कस्बे के कोटखावदा मोड़ पर शुक्रवार को क्षेत्रीय विधायक लक्ष्मीनारायण बैरवा ने विधिवत शुभारंभ किया।
    अन्नपूर्णा रसोई वेन का शुभारंभ करते हुए विधायक बैरवा ने कहा कि गरीब, मजदूर एवं अन्य व्यक्ति राज्य सरकार की महत्वपूर्ण योजना का लाभ उठाते हुए सुबह का नाश्ता केवल 5 रुपये में व दोपहर तथा सांयकाल दोनों समय का खाना बिना किसी परेशानी के ले सकता है। इसमें किसी प्रकार का कोई भेदभाव नहीं रखा गया है। एक अन्नपूर्णा  रसोई वेन फागी मोड पर और दूसरी  कोटखावदा मोड़ पर खड़ी रहेगी। अन्नपूर्णा रसोई वेन में 5 में नाश्ता और 8 रुपए में खाना मिलेगा। इस वेन में 300 प्लेट नाश्ता तथा 300प्लेट दोपहर का खाना व 300 प्लेट सायंकाल के भोजन की व्यवस्था रहेगी।
     उदघाटन समारोह में ज़िला परिषद सदस्य भूणाराम गुर्जर, एसडीएम रणजीत सिंह गोदारा, नगरपालिका ईओ मुकेश चौधरी, पूर्व पालिकाध्यक्ष राजेन्द्र गुर्जर, कोटखावदा मंडल अध्यक्ष कजोड चौधरी, सरदार सुरेंद्र सिंह, शंकरलाल यादव, रामवतार मामोडिया, कौशल गौतम, अर्जुन सिंह हिंगोनिया, नगरपालिका पार्षद परमजीत सिंह, मोहनलाल बोहरा, सीताराम गुर्जर, पवन सांवरिया, गिर्राज सैनी, सुरेश सैनी, कमलकांत, वरिष्ट कार्यकर्ता सूरजमल बड़जात्या, बैरवा समाज अध्यक्ष सूरजमल बैरवा, वृद्धवयो नेता हरिनारायण बैरवा, समाजसेवी भोमाराम जी सहित कई कार्यकर्ता एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment