महिला कांग्रेस जिला देहात उपाध्यक्ष अफ़साना बानो का किया स्वागत
............ ■ अतुल्य राजस्थान @ न्यूज़...
चाकसू। नगरपालिका चाकसू द्वारा तैयार किए 37 पट्टटों का गुरुवार को कार्यालय में ही वितरण किया गया।
अधिशाषी अधिकारी मुकेश चौधरी ने बताया कि 13 पट्टे स्टेट ग्रांट एक्ट के तहत तैयार किए गये है। 6 पट्टे लीज डीड के तहत तथा 18 पट्टे पट्टा हस्तांतरण के तहत तैयार कर मालिकों को कार्यालय में आमंत्रित कर दिए गये।
नगरपालिका चेयरमैन श्रीमती अनिता गुर्जर एवं अधिशाषी अधिकारी ने मकान मालिकों व भूखण्डधारियों को पट्टे वितरित किए। इस अवसर पर उपस्थित महिला कांग्रेस की जिला देहात उपाध्यक्ष एवं पार्षद अफसाना बानो का माला पहनाकर चेयरमैन अनिता गुर्जर, पार्षद मोहनलाल बोहरा, परमजीत सिंह, सीताराम बैरवा, करण सिंह गुर्जर आदि ने स्वागत किया। पूर्व चेयरमैन राजेन्द्र गुर्जर, वर्तमान पार्षद केबी शर्मा भी उपस्थित रहे।


No comments:
Post a Comment