Friday 12 January 2018

शिक्षा से ही सर्वांगीण विकास संभव : विधायक लक्ष्मीनारायण बैरवा

मेघना विद्यापीठ दुब्बे की बाढ में स्कूल वार्षिकोत्सव 
एवं मेघना स्मृति समारोह सम्पन्नचाकसू। मेघना विद्यापीठ कार्यक्रम में प्रतिभाओं को स्मृति देते विधायक अन्य अतिथि। 
.......
■ अतुल्य राजस्थान @ न्यूज...
चाकसू। चाकसू में रामजानकी शिक्षा समिति द्वारा संचालित 'मेघना विद्यापीठ' दुब्बे की बाढ के वार्षिकोत्सव पर आयोजित मेघना स्मृति समारोह में मुख्य अतिथि पद से बोलतेे हुए चाकसू विधायक लक्ष्मीनारायण बैरवा ने कहा कि आज के युग में शिक्षा ही सर्वांगीण विकास का एक मात्र माध्यम है। हमें अपने केरियर पर अभी से ध्यान देना चाहिए। स्वामी विवेकानन्द की जयंती पर उनका कहना था -उठो जागो एवं लक्ष्य की प्राप्ति तक बढते रहो।
       विशिष्ट अतिथि जिला पार्षद भूणाराम गुर्जर ने बालकों के सांस्कृतिक कार्यक्रम देखकर विद्यालय की प्रशंसा की। अध्यक्ष पद से प्रकाश दास महाराज ने स्कूल व बालकों के उज्जवल भविष्य के लिए अपना आशीर्वाद दिया। वहीं मेघना स्मृति सम्मान से प्रतिभाशाली बालकों को नवाजा।
        विद्यापीठ के उप निदेशक रमेश चौधरी ने विद्यालय की प्रगति व भावी योजनाओं से अवगत कराया। मंच संचालन करते हुये प्रधानाचार्य कमल किशोर कुमावत ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

No comments:

Post a Comment