Thursday 31 August 2017

...तेजाजी महाराज का गुणगान मन्दिरों में सजावट, मेला आयोजित

चाकसू मनोहरा तालाब स्थित तेजाजी मंदिर में सजी झांकी एवं बिन्दौरी का दृश्य। 
..........
■ अतुल्य राजस्थान @ न्यूज...
चाकसू। लोक देवता तेजाजी में ग्रामीण क्षेत्र के लोगों की गहरी आस्था है। मान्यता है कि जहरीले जीवों से ग्रसित मरीजों को तेजाजी महाराज के थान (स्थान) पर ले जाने से फायदा मिलता है..! गांवों में तेजाजी के प्राचीन मंदिर है, जहां से लोगों की गहरी आस्था जुडी हुई है। 
      चाकसू में भाद्रपद दशमी गुरूवार को वीर तेजाजी मंदिरों में विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम हुए। मनोहरा तालाब स्थित वीर तेजाजी मेले श्रद्धा का सैलाब उमडा। ग्रामीण इलाकों में वीर तेजाजी की प्रसिद्धि के चलते घर-घर पकवान बनाकर भोग लगाया गया और परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की गई। इस दौरान मंदिरों में सजावट कर तेजाजी की आकर्षक झांकियां भी सजाई गई। 

No comments:

Post a Comment