Tuesday 15 August 2017

चाकसू नगरी हुई श्रीकृष्णमय, कान्हा का 'बर्थ-डे' मनाया

.........
■ अतुल्य राजस्थान
चाकसू। चाकसू में गीता के उपदेशक मुरली बजैया मुरलीधर कृष्ण कन्हैया के नाम से दुनिया में विख्यात देवकीनन्दन के जन्मोत्सव पर समूचा शहर मंगलवार को आनन्द के सागर में डूबा रहा।
     श्रीकृष्ण जन्म के मौके पर इनकी विभिन्न लीलाओं पर आधारित जीवंत झांकिया सजाई गई। जिनमें राधाकृष्ण,  मखान चोर, गोवर्धन धारण, पुतनावध, कारागृह में देवकी-वासुदेव, शिव बारात, भारतमाता आदि अनेक झांकियों का चित्रण सभी के लिए आक्रर्षण का केन्द्र बनी।
    वहीं श्रद्धालु दिनभर व्रत उपवास रखकर रात बारह बजे कान्हा के जन्म पर बधाईया देने को आतुर नजर आए। नीलकंठ हनुमान मंदिर, श्री ताड़केश्वर मस्त महादेव मंदिर सहित राधागोविंद मंदिरों तथा आदर्श विद्यामन्दिर परिसर में विशेष झांकियां के दर्शन करने के लिए कृष्णभक्तों की खासी भीड़ देखने को मिली। दूसरी तरफ पुलिस प्रशासन की माकूल व्यवस्थाए थी।
............. 

No comments:

Post a Comment